दुष्कर्म के आरोप में जेल गए छत्तीसगढ़ी फिल्मों के हीरो मनोज राजपूत जमानत पर जेल से निकलते ही कुछ ऐसा कर गए की उन्हें फिर हवालात की हवा खानी पड़ सकती है l दुष्कर्म पीडिता का आरोप है की जमानत पर छूटते ही एक्टर उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहे है l
एक्टर और बिल्डर मनोज राजपूत पर पीडिता ने भिलाई नगर थाना पुलिस में FIR दर्ज करवाई थी l भिलाई-3 स्थित जीआरपी थाना पुलिस ने 13 दिन पहले एक्टर को गिरफ्तार किया था l
पीडिता नेअपनी शिकायत में कहा है कि 4 मार्च को वह दुर्ग न्यायालय में मनोज राजपूत के खिलाफ धारा 164 में बयान दर्ज कराने गई थी। किसी कारण से वहां बयान नहीं हो पाया। इसके बाद वह शाम को सेक्टर-9 स्थित हनुमान मंदिर दर्शन करने के लिए स्कूटी से पहुंची। मंदिर के गेट के पास मनोज राजपूत अपनी कार से पहुंचा। उसने विंडो का ग्लास नीचे की और उसे उंगली दिखाते हुए गालियां देने लगा। एक्टर ने धमकी दी की “अगर मेरे खिलाफ कोर्ट में गवाही देगी तो तुझे जान से मार दूंगा, अभी मौका है समझ जा।”
युवती ने यह भी आरोप लगाया कि मनोज राजपूत ने कहा कि, पैसा देकर बेल ले ली है तो तू क्या चीज है। मैंने पहले भी बोला था, देख लूंगा तेरे को… इसके बाद वो कार को तेजी चलाता हुआ चला गया। इसके बाद युवती ने अपने पिता को कॉल कर जानकारी दी और थाने पहुंचकर FIR दर्ज कराई। मनोज 3 दिन पहले ही जमानत पर छूटकर जेल से बाहर आए हैं।
बलात्कार और पाक्सो एक्ट लगा है एक्टर पर –
पीडिता की शिकायत के बाद पुलिस ने मनोज के खिलाफ धारा 376, 377, 506 और पाक्सो के तहत मामला दर्ज किया था। पुलिस ने मनोज को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया था। जेल से वह 3 दिन पहले ही जमानत पर बाहर आया है।
युवती और उसके परिवार की शिकायत पर मनोज राजपूत के खिलाफ ये तीसरा मामला दर्ज हुआ है। सबसे पहला मामला दुर्ग के मोहन नगर थाने में दर्ज है। पीड़िता के पिता के साथ मनोज राजपूत ने एमआर लेआउट स्थित अपने ऑफिस में मारपीट की थी। अपने बाउंसरों को बोलकर युवती के पिता को जमकर पिटवाया था।
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। जवानों…
(पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप) 2017 में घटित ग्राम दौंजरा में हत्या के प्रकरण दो…
पेंड्रा संवाददाता - दीपक कश्यप सरकार शीघ्र माँग पूरी करे ताकि कर्मचारी काम पर लौट…
कोरबा न्यूज़ 36गढ़:– नोवा नेचर वेलफेयर सोसाइटी के सामूहिक प्रयासों को नजदीक से जानने और…
कोरबा न्यूज36 गढ़:– कोरबा जिले के NTPC साडा कॉलोनी में एक परिवार उस समय डर…
ग्रामीणों की शिकायत को तत्काल संज्ञान में लेकर किया निरीक्षण,, आरंग//रायपुर//सोमन साहू:- ग्रामीणों की शिकायतों…