इस वर्ष महाशिवरात्रि 8 मार्च को है. इस तिथि पर भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, इसलिए इस दिन को शिव और शक्ति के मिलन के रूप में मनाया जाता है. इसी वजह से महाशिवरात्रि का शिव भक्तों के लिए बेहद खास होता है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन व्रत करने का विशेष महत्व होता है. अगर आप पहली बार इस साल शिवरात्रि का व्रत रख रहे हैं और आपको समझ नहीं आ रहा कि व्रत के दौरान क्या खाना चाहिये क्या नहीं तो आज हम बताने जा रहे है कि शिवरात्रि के दिन व्रत में निराहार रहकर व्रत को पूरा किया जाता है. हालांकि बीमार व्यक्ति फलाहार लेकर भी व्रत पूरा कर सकते हैं.
संकल्प लेकर ही महाशिवरात्रि का करें व्रत:
पंडित राजा आचार्य ने लोकल 18 को बताया कि महाशिवरात्रि का व्रत सूर्योदय से पूर्व स्नान आदि कर्म कर भगवान शिव पार्वती समेत अन्य भगवान की पूजा करते हुए व्रत का संकल्प लेना कि महाशिवरात्रि का व्रत धारण कर रहा हूं. यह संकल्प लेकर निराहार रहना होता है, लेकिन कोई बीमार व्यक्ति व्रत कर रहें हैं तो वह हल्का फलाहार लेकर व्रत पूरा सकते हैं, लेकिन वह भी एक ही बार ऐसा कर सकते हैं. निरंतर खाते हुए व्रत नहीं करना है.
सनातन धर्म में महाशिवरात्रि के पर्व अधिक महत्व है। पंचांग के अनुसार, फाल्गुन महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 08 मार्च, 2024 को रात्रि 09 बजकर 57 मिनट से होगी और इसके अगले दिन यानी 09 मार्च, 2024 को शाम 06 बजकर 17 मिनट पर तिथि का समापन होगा। ऐसे में महाशिवरात्रि व्रत 08 मार्च को किया जाएगा।
ऐसे करें भगवान शिव की पूजा:
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…