चर्चा में

डाइट पेण्ड्रा में क्षेत्रीय सांस्कृतिक साहित्यिक क्रीडा प्रतियोगिता का हुआ भव्य शुभारंभ

पेण्ड्रा :

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पेण्ड्रा में तीन दिवसीय अंतर डाइट सांस्कृतिक साहित्यिक क्रीडा क्षेत्रीय प्रतियोगिता का आगाज 13 मार्च को हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़ के बिलासपुर संभाग के आठ डाइट बीटीआई के पंद्रह पंद्रह प्रतिभागी छात्राध्यापकों की टीम अपनी सहभागिता देने पहुँची है।

उक्त तीन दिवसीय आयोजन का भव्य शुभारंभ उद्घाटन कार्यक्रम डाइट पेण्ड्रा के प्रांगण में आयोजित किया गया।
इस आयोजन में डाइट अंबिकापुर, बीटीआई बिलासपुर, डाइट धरमजयगढ़, जाँजगीर चाँपा, जशपुर, कोरबा, कोरिया के साथ ही मेजबान डाइट पेण्ड्रा के प्रतिभागी दलों ने मार्च पास्ट किया। इससे पूर्व कार्यक्रम में एक ऐतिहासिक नवाचार को जोड़ते हुए डाइट पेण्ड्रा के प्राचार्य जेपी पुष्प की पहल पर सभी डाइट के दल प्रमुख छात्राध्यापकों को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित कर मंच पर स्थान दिया गया। सभी डाइट के दल प्रभारी प्राध्यापकों विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता पेण्ड्रा डाइट के दल प्रमुख छात्राध्यापक रहे।

सर्वप्रथम माँ सरस्वती की छायाचित्र पर अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। तत्पश्चात् रश्मि नामदेव डाइट पेण्ड्रा द्वारा माँ सरस्वती की वंदना प्रस्तुत की गई। समस्त अतिथियों का स्वागत संस्था प्रमुख जेपी पुष्प द्वारा तिलक लगाकर पुष्प भेंट कर स्वागत किया गया। इसी क्रम में संस्था के सहायक प्राध्यापक ममता चक्रवर्ती, शांति पेन्द्रो, रश्मि नामदेव, मंजूलता राव, संगीता सोनी, सुनीता लकडा़, उषा मित्रा, स्वप्निल पवार, श्वेता तिवारी द्वारा समस्त अतिथियों का बैच लगाकर तथा कैप लगाकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में व्याख्याता बीपी गईया तथा प्रद्युम्न तिवारी द्वारा क्रीडा प्रतियोगिता संपन्न कराने के लिए आमंत्रित निर्णायकों का स्वागत व्हिसिल पहनाकर किया गया। संस्था के कर श्री पुष्प ने स्वागत भाषण तथा उद्बोधन देते हुए इस तीन दिवसीय आयोजन को प्रतियोगिता नहीं बल्कि उत्सव के रूप में मनाने के लिए आह्वान किया गया। इस अवसर पर अन्य अतिथियों ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन डाइट पेण्ड्रा के शिक्षक आशुतोष दुबे ने किया।
इससे पूर्व सभी दलों के मार्चपास्ट के साथ ही अतिथियों द्वारा तीन दिवसीय प्रतियोगिता का प्रतीक ध्वज फहरा कर इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया।

स्वागत के क्रम में जिलागीत तथा लोक गीत पर डाइट पेण्ड्रा के छात्राध्यापकों द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया गया।
डाइट पेण्ड्रा की उप प्राचार्या श्रीमती आभा सिंह ने उद्घाटन सत्र का आभार प्रदर्शन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में डाइट पेण्ड्रा के सहायक प्राध्यापक एपी मिश्रा, जेपी पैकरा, एस के नोनिया, बीके सोनी, केपी राव, शांति ओट्टी, कविता दुबे, सिद्धार्थ गुप्ता, आरपी शर्मा, एसपी राय, एनबी काशीपुरी, शिवराम साहू, उमेंद मराबी, द्वारिका यादव, प्रेमलाल सोनवानी, हेतराम यादव, खेलनिया, सुमित्रा, रोहित, मोनू सहित समस्त अकादमिक स्टाफ, समस्त कार्यालयीन स्टाफ सहित सभी कर्मचारियों एवं डीएल एड प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के समस्त छात्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इसके ठीक बाद प्रतियोगिता का प्रथम मैच वॉलीबाल मैच डाईट अंबिकापुर और धरमजयगढ़ के बीच खेला गया।
दोपहर क्रीडा प्रतियोगिता में वॉलीबाल, बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुआ। तत्पश्चात् सायंकालीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता के अंतर्गत एकल नृत्य, नृत्य नाटिका, तथा फैंसी ड्रेस एकल अभिनय प्रतियोगिता आयोजित की गई। सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता उषा मित्रा, विकास वर्मा तथा छात्राध्यापक महक तिवारी एवं राजेश चौधरी द्वारा किया गया।

तीन दिवसीय कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में वरिष्ठ समाजसेवी सत्यप्रकाश फरमानिया जी, प्राचार्य डाहिरे जी, एच एन ।सोनी जी, राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय जी, अशोक पवार जी, विकास त्यागी जी सहित अन्य गणमान्यजनों की विशेष उपस्थिति रही।

पेंड्रा संवाददाता – दीपक कश्यप

News36garh Reporter

Recent Posts

7 जुलाई 2024, रविवार – वृश्चिक राशी के जातकों को मिलेगा मित्रों का सहयोग, पढ़िए अपना दैनिक राशिफल और पंचांग

आज का पंचांग  तिथि द्वितिया 28:59 तक नक्षत्र पुष्य 29:58 तक प्रथम करण बालवा 16:42…

3 hours ago

क्यों अलग है गुप्त नवरात्री ?? जानिए कौन सी देवियों की होती है इसमें पूजा…

नवरात्री हिन्दुओं की आस्था में बहुत ही विशेष स्थान रखता है l माँ आदी शक्ति…

4 hours ago

केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू एवं उप मुख्यमंत्री अरूण साव ने की योजनाओं की समीक्षा

न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल ऐसी कार्य संस्कृति विकसित करें कि लोगों का काम…

7 hours ago

शिक्षा ही सामाजिक परिवर्तन की धुरी : केंद्रीय राज्यमंत्री श्री तोखन साहू

न्यूज़36 गढ़ संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल उप मुख्यमंत्री श्री साव ने बच्चों को शिक्षा अर्जन…

7 hours ago

पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय के छठवें दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल श्री विश्व भूषण हरिचंदन एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय

न्यूज़36 गढ़  संवाददाता - राजेन्द्र जायसवाल विद्यार्थियों को मिले स्वर्ण पदक एवं उपाधियां आपकी उपलब्धियां,…

7 hours ago

गांजा बेच रहे एक युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार युवक से 1 किलो 224ग्राम गांजा जप्त

रिपोर्ट-खिलेश साहू लोकेशन-धमतरी थाना सिटी कोतवाली द्वारा अवैध रुप से गांजा बेच रहे आरोपी के…

7 hours ago