आयुक्त ने प्रातः निरीक्षण में अधुरे निर्माण कार्य जल्द पूर्ण कराने अधिकारियों को दिये निर्देश

राजनांदगांव संवाददाता – संजय सोनी
ढाबा व चिखली क्षेत्र में सफाई का निरीक्षण कर सफाई के संबंध में ढाबावासियों से हुये रूबरू
राजनांदगांव 30 जनवरी। नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता प्रातः निर्माण कार्य एवं सफाई व्यवस्था की सत्त मानिटरिंग कर रहे है, इसी कडी में आज तकनीकि एवं स्वास्थ्य अधिकारी के साथ नया व पुराना ढाबा तथा  चिखली क्षेत्र में पैदल भ्रमण कर निर्माण कार्य एवं सफाई व्यवस्था देख अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये, वही सफाई के संबंध में ढाबावासियो से रूबरू हो जानकारी लिये।
आयुक्त श्री गुप्ता प्रातः नया व पुराना ढाबा में सफाई निरीक्षण कर वार्ड प्रभारी एवं सफाई दरोगा से साफ सफाई एवं सफाई कर्मियों की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने नाली सफाई करने वाले सफाई कर्मी से चर्चा की, सफाई कर्मी ने बताया कि एक दो दिन में नाली की सफाई की जाती है, इस पर आयुक्त श्री गुप्ता, प्र.स्वास्थ्य अधिकारी श्री राजेश मिश्रा से कहा कि श्रमिक बाहुल्य वार्ड है, जिसे ध्यान में रखते हुये हर गली मोहल्ले में नियमित रूप से सफाई कराकर कचरा उठावे। तालाबों के आस पास भी साफ सफाई कर चुना पावडर डाले, उन्होंने हाजरी रजिस्टर की जॉच कर वार्ड प्रभारी से अनुपस्थित कर्मचारियों के संबंध में जानकारी ली। वार्ड प्रभारी ने बताया कि एक कर्मचारी मेडिकल में है एवं एक कर्मचारी छुटटी पर है।
आयुक्त श्री गुप्ता ने स्वास्थ्य अधिकारी से कहा कि छुटटी लेने वाले कर्मचारियों के मेडिकल छुट्टी व अन्य छुट्टी की जानकारी लेकर नियमानुसार अवकाश स्वीकृत करे, लंबे समय से अनुपस्थ्ति कर्मचारियों का वेतन काटे। इसी प्रकार ठेका वार्ड के ठेकेदारों को भी साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त करने तथा कर्मचारियों की उपस्थिति सतप्रतिशत रखने निर्देशित करे। उन्होंने डोर टू डोर कचरा संग्रहण करने वाले स्वच्छता दीदी से कचरा संग्रहण व यूजरचार्ज वसूली की जानकारी लेकर निर्धारित समय तक कचरा संग्रहण करने व सतप्रतिशत यूजरचार्ज वसूली के निर्देश दिये। उन्होंने नया ढाबा में सफाई व्यवस्था के संबंध में वार्डवासियों से रूबरू हो चर्चा किये, उन्होंने कचरा गाड़ी आने की जानकारी ली, बुजुर्ग महिला ने बताया कि प्रतिदिन कचरा गाड़ी आती है, उसी में कचरा डालते है, और हर महिने 40 रूपया देते है।
आयुक्त श्री गुप्ता नया व पुराना ढाबा में निर्माण कार्य निरीक्षण के दौरान मुक्तिधाम निर्माण, नाला निर्माण देख निर्माण कार्य प्रांरभ की जानकारी ली। कार्यपालन अभियंता श्री यू.के.रामटेके ने बताया कि मुक्तिधाम निर्माण चल रहा है, नाली निर्माण का शेष कार्य ठेकेदार द्वारा किया जाना है। आयुक्त श्री गुप्ता मुक्तिधाम निर्माण में गुणवत्ता की कमी पर ठेकेदार को गुणवत्ता के साथ काम करने व तराई करने के निर्देश दिये। उन्होंने कार्यपालन अभियंता से कहा कि जिन ठेकेदारों के द्वारा कार्य बंद कर दिया गया है, उन्हें नोटिस जारी करे तथा इनके कार्यो की बिलींग करे, ताकि शेष कार्य जल्द पूर्ण हो सके। इसी प्रकार जिनके द्वारा कार्य प्रारंभ नहंी किया गया है, उनसे कार्य प्रारंभ करावे। चिखली में शीतला तालाब के पास चल रहे सामुदायिक भवन निर्माण कार्य में तेजी लानेे के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी कार्य समय सीमा में पूर्ण हो जावे, इस संबंध में सभी तकनीकि अधिकारी सतत मानिटरिंग करे व कार्य मंे प्रगति लावे।
निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता श्री प्रणय मेश्राम, उप अभियंता सुश्री सुषमा साहू, सवच्छता निरीक्षक श्री दीपक श्रीवास्तव, जिला समन्वयक एसबीएम श्री देवेश साहू व श्री कीर्तन साहू उपस्थित थे।
News36garh Reporter

Recent Posts

कुलगाम में 2 दिन से आतंकी मुठभेड़ जारी, 6 आतंकी ढेर, 2 जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में लगातार दो दिनों से आतंकी और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी…

42 mins ago

सूरत में छह मंजिला इमारत ढही, 7 लोगों की मौत, 12 घंटे से बचाव अभियान जारी, मलबे में और लोगों के फसे होने की आशंका

गुजरात के सूरत शहर के पाल इलाके में शनिवार दोपहर छह मंजिला आवासीय इमारत ढह…

1 hour ago

बेबीलोन होटल में लड़की और रेल्वे ट्रैक पर मिला लड़के का शव, गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड के हत्या की आशंका

रायपुर में अंबिकापुर के रहने वाले एक लड़का और लड़की के शव अलग अलग स्थानों…

1 hour ago

आपसी सहयोग से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न योजनाओं को ग्रामीण स्तर पर किया जा रहा है संचालित: मनोज महंत

पाली संवाददाता - मोहन वैष्णव उमरेली:- स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को ग्रामीण स्तर पर…

5 hours ago

उद्योग मंत्री की विशेष पहल पर कोरबा के शासकीय स्कूलों के बच्चों को अब मध्यान्ह भोजन के साथ मिलेगा पौष्टिक नाश्ता भी

0 प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों के बच्चों को मिलेगी जल्द बड़ी सुविधा 0 पहले चरण…

5 hours ago

बलरामपुर पहुंचकर एसआईटी टीम ने शुरू की जांच..

संवाददाता विकास कुमार यादव बलरामपुर/बलरामपुर जिला मुख्यालय के नजदीक डूमरखी जंगल में बजरंग दल जिला…

5 hours ago