विमल सोनी/बिलासपुर –
70 वे सीनियर राष्ट्रीय कबड्डी चैंपिनशिप मे भाग लेने वाले कबड्डी खिलाड़ियों को कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे कबड्डी किट व ट्रैकशूट का वितरण किया गया इस संबंध मे जानकारी देते एन आई एस कबड्डी कोच ओमकार जायसवाल ने बताया की 70 वे राष्ट्रीय सीनियर ओपन कबड्डी चैंपियनशिप का आयोजन 21 से 24 मार्च तक अहमदनगर महाराष्ट्र की मेजबानी मे आयोजित किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता मे भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम 19 मार्च को आजाद हिन्द सुपरफास्ट ट्रैन से सुबह 9 बजे रवाना होगी चयनित खिलाड़ियों का सात दिवसीय कबड्डी प्रशिक्षण कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र चिंगराजपारा बिलासपुर मे आयोजित किया गया था चयनित खिलाड़ियों को कबड्डी खेल के कौशल से अवगत कराया गया ताकि राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन कर छत्तीसगढ़ का नाम रोशन कर सके कबड्डी खिलाड़ियों को अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा द्वारा नगद 5000रु का प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया ताकि खिलाडी प्रतियोगिता मे अपनी डाइट पूरी तरह ले सके छत्तीसगढ़ की सीनियर पुरुष कबड्डी टीम मे – संस्कार मिश्रा (कप्तान ), मनीष यादव, लखन कश्यप, मूलचंद मार्को, सुरेन्द्र कंवर, निखिल कुमार, मुकेश कुमार, राधे वर्मा, राजेंद्र कंवर, अभय राज, जागेंद्र साहू, दिपेन्द्र आदि शामिल है टीम के कोच एन आई एस कबड्डी कोच गौर चंद्र मिश्रा (पुलिस विभाग ) व मैनेजर अभिषेक पांडे (रेल्वे विभाग ) है खिलाड़ियों को कबड्डी किट व ट्रैकशूट का वितरण बिलासपुर संभाग सहायक क्रीड़ा संचालक जी डी गर्ग, छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ कोषाध्यक्ष अवध राम चंद्राकर, अध्यक्ष जिला कबड्डी संघ बिलासपुर जीवन मिश्रा सचिव जिला कबड्डी संघ बिलासपुर प्रदीप यादव,वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक के पी कश्यप, डॉ. सुरेश शुक्ला, वरिष्ठ कबड्डी प्रशिक्षक पुन्नी राम साहू, गजानद श्रीवास आदि उपस्थित थे खिलाड़ियों को ट्रैकशूट खेल एंव युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा प्रदान किया गया।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…