राजेन्द्र जायसवाल/चांपा –
भारत स्काउट गाइड के छत्तीसगढ़ प्रदेश स्तरीय राज्य परिषद में जांजगीर-चांपा जिले में राज्य युवा आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष श्रीयुत कार्तिकेश्वर स्वर्णकार की नियुक्ति की गई हैं । प्रदेश स्काउट गाइड के अध्यक्ष तथा शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के द्वारा बचपन से ही स्काउट गाइड के प्रति समर्पित और सदैव शिक्षा के प्रति जागरुक रहने वाले , ओजस्वी , सुधारवादी भाजपा के वरिष्ठ नेता , केंद्रीय स्वर्णकार समाज के संरक्षक तथा सामाजिक, सांस्कृतिक तथा धार्मिक कार्यों में अग्रणी रहने वाले कार्तिकेश्वर स्वर्णकार की नियुक्ति की गई हैं ।
स्वर्णकार जी के राज्य स्काउट गाइड के प्रदेश पदाधिकारी के रुप में नियुक्ति होने पर दैनिक राजधानी से जनता तक के संपादक शनि कुमार लहरें ,संपादकीय लेखक शशिभूषण सोनी , पवन अग्रवाल ,राजेंद्र जायसवाल , स्वर्णकार समाज के केद्रीय जयदेव सोनी,सर्किल अध्यक्ष राजकुमार सोनी ,महिला अध्यक्ष रजनी-सिद्धनाथ सोनी ,युवा अध्यक्ष अनिल सोनी ,बेटी-बचाओ बेटी पढ़ाओं की नगर सह-संयोजिका तथा भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति की सदस्या श्रीमति संगीता सुरेश पाण्डेय ,पूर्व पार्षद श्रीमति शशिप्रभा सोनी मंडल अध्यक्ष गणेश श्रीवास व जिला स्काउट गाइड संघ परिवार में मे हर्ष व्याप्त हैं । कार्तिकेश्वर स्वर्णकार के राज्य स्तरीय पदाधिकारी बनने पर जांजगीर जिले में भी स्काउट गाइड का विकास होगा। स्वर्णकार जी पूर्व में भी जिला मुख्य आयुक्त के पद पर रहते हुए जिले को विशेष स्थान दिलाए थे। इनकी कार्य कुशलता एवम संगठनात्मक गुणों से लोग खुश थे । पुनः राज्य में स्काउट गाइड में इनके आने पर लोगों में हर्ष व्याप्त हैं ।
स्काउट गाइड जांजगीर-चांपा जिला संघ परिवार ने स्वागत करते हुए शुभकामनाएं व्यक्त की हैं । प्रगतिशील स्वर्ण एवं रजत समिति के सचिव शशिभूषण सोनी ने बताया कि प्रियवर मित्र कार्तिकेश्वर स्वर्णकार जी का विशाल व्यक्तित्व व उत्कृष्ठ नेतृत्व गुणों से परिपूर्ण हैं ,जिनकी उपस्थिति मात्र से लोगों में आत्मविश्वास की लहर दौड़ जाती हैं ,ऐसे सम्माननीय एवं आत्मीय श्रीयुत कार्तिकेश्वर स्वर्णकार जी को प्रदेश उपाध्यक्ष भारत स्काउट एवम गाइड मनोनीत होने पर बहुत-बहुत बधाई एवम शुभकामनाएं । निश्चित रूप से उनके नेतृत्व कौशल, मार्गदर्शन, संरक्षण एवं सतत् सहयोग से जांजगीर-चांपा जिले में स्काउट गाइड भी नया आयाम व नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा ।
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…