रायपुर संवाददाता – रघुराज
विश्व वानिकी दिवस 21 मार्च को पेडों के महत्व के विषय में जन जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। इस अवसर पर वनों के संरक्षण एक सार्थन हेतू शास- जे योगान्दम छत्तीसगढ़ महाविद्यालय के पर्यावरण अध्ययन गणित समूह के विद्यार्थियों एव गार्डन समीति के सदस्यों ने प्राचार्य डॉ अभिताभ बॅनर्जी की अगुवाई में आज दिनाँक शमार्च2024 को 21 पीपल के पौधों की नर्सरी गमले में तैयार की। ये छोटे पौधे गर्मी में जीवित रहे इसके लिए विद्यार्थियों ने समय-समय पर पानी देने का संकल्प लिया। बारिश में हरेली के अवसर पर इन पौधों के बडे हो जाने पर सडक किनारे “लगाने तथा उन्हें सुरक्षित रखने का संकल्प भी लिया गया।
पीपल नर्सरी बनाने में डॉ रूप शिखा अग्रवाल सहा प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र का विशेष निर्देशन एव सहयोग मिला। इस कार्य को क्रियान्वित करने में पर्यावरण अध्ययन गणित समूह के विद्यार्थी हनी पटेल, अम्बुज तिवारी, नीरज कुमार साहू, वासिनी साहू, श्वेता विश्वकर्मा ,नंदनी डहरिया , अंजना साहू ,गुलशन साहू का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम में गार्डन समीति समन्वयक डी एसके वर्मा, सदस्य डॉ विमल कानूनगो, श्रीमति नम्रता दुबे, श्रीमति जऋतु कुंजाम की गरिमामयी उपस्थिति रही|
सरगुजा संवाददाता - पंकज शुक्ला कवर्धा से एक बड़ी खबर आ रही है। कृषि मंत्री…
आज का पंचांग तिथि अष्टमी 19:57 तक नक्षत्र मघा 19:27 तक प्रथम करण बालव 06:57 तक द्वितीय…
जांजगीर-चांपा संवाददाता - निलेश सिंह दिनांक 11.11.2024 को पीडिता घर में अकेली थी तभी आरोपी…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह प्रार्थी यशवंत बंजारे निवासी पचरी थाना शिवरीनारायण द्वारा दिनांक 10.02.2023…
जांजगीर-चाम्पा संवाददाता - निलेश सिंह थाना नवागढ़ क्षेत्र की नाबालिक बालिका दिनांक 16.11.2024 को सुबह…
बिलासपुर संवाददाता - विमल सोनी छत्तीसगढ़ योग आयोग के पूर्व सदस्य व नगर निगम के…