मानसून में वातावरण में नमी के साथ ही हर जगह सीलन की समस्या भी होने लगती है, जिससे कीट-पतंगे भी काफी बढ़ जाती हैं. नमी की जगह पर कॉकरोच और बरसाती कीड़ों की समस्या भी होने लगती है. ऐसे में घर के फर्श के कोनों में इन कीड़ों का काफी डर रहता है. इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए घर में रखी कुछ चीजों को पानी में मिलाकर पोछा लगाया जा सकता है. इससे सफाई भी ज्यादा बेहतर तरीके से होती है और कीड़े, कॉकरोच, चीटियां आने की संभावना भी कम हो जाती है.
रसोई में आसानी से मिल जाने वाला नींबू और नमक आपकी इस प्रॉब्लम का आसानी से हेल्प कर सकता है। बस आपको अपने पोछे के पानी में एक नींबू और दो चम्मच नमक मिला लेना है। इस पानी से पोछा लगने से चीटियां और कॉकरोच दूर ही रहेंगे। आप चाहें तो ओर असरदार तरीके के लिए एक स्प्रे भी तैयार कर सकती हैं। एक कप नींबू के रस में एक चम्मच नमक मिला लें। अब जहां भी आपको चींटियों और कॉकरोच की शिकायत है वहां-वहां इस स्प्रे को छिड़क दें।
अगर आप लाल चींटियों से छुटकारा पाने चाहती हैं, तो घर को पोछा लगाते समय आप पानी में सफेद विनेगर और नमक मिला सकती हैं। विनेगर की महक चींटियों को पसंद नहीं होती हैं। ऐसे में अगर आप पोछा लगाने में इसका इस्तेमाल करते हैं, तो चीटियां कोसों दूर भागेंगी।
अगर बारिश के मौसम में आपके घर पर जरूरत से ज्यादा ही चीटियां लग रही हैं, तो ऐसे में आप पानी में लाल मिर्च पाउडर मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर सकती हैं और इस पेस्ट को घर के उस कोने या जगह पर डालें जहां सबसे ज्यादा चिटियों का बसेरा रहता है। ऐसा करने से चींटियां दूर भागने लगेंगी और आपको राहत मिल जाएगी।
सुकमा - कोंटा के भेज्जी इलाके में हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ में जवानों को बड़ी…
ऑस्ट्रेलिया की सरकार ने गुरुवार को संसद में एक नया बिल पेश किया। इस बिल…
पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक 'मोडायलॉग - कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत'…
आज का पंचांग तिथि सप्तमी 18:12 तक नक्षत्र आश्लेषा 17:10 तक प्रथम करण बावा 18:12…
रतनपुर संवाददाता - विमल सोनी रतनपुर- माँ महामाया की नगरी रतनपुर में यादव समाज कल्याण…
आरंग/सोमन साहू:- जनपद पंचायत आरंग के अध्यक्ष प्रतिनिधि डुमेन्द्र साहू को छ.ग प्रदेश साहू संघ…