Home कोरबा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में फिर गूंजी किलकारी, ...

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में फिर गूंजी किलकारी, भारतीय जनता पार्टी गढ़उपरोड़ा मंडल अध्यक्ष व क्षेत्र के युवा हरिशंकर यादव ने सराहना करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई दिए, पढ़े पूरी खबर..

11
0

कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास

कोरबा न्यूज 36गढ़:– प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में कल रात्रि 10:15-10:30pm में फिर गूंजी किलकारी देवपहरी जूनापारा रजनी का और एक डिलीवरी आज सुबह 09:32am पर… इस प्रकार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू में जून महीने में 32 डिलीवरी का सफलता पूर्वक कंडक्ट किया गया, जो अब तक के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू के ज्ञात इतिहास का सबसे अधिक है, इसका पूरा श्रेय , गौतम, मंजू, नंदिनी साहू, रूपा पटेल, गीता देवांगन , इस क्षेत्र की सभी मितानिनों और 102 महतारी एक्सप्रेस के पायलट रोशन को साथ ही हमारे पथ प्रदर्शक मार्ग दर्शक बीएमओ सर को भी पूरा श्रेय जाता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो में डिलीवरी 1 जून से 15 जून 2025 तक की डिलीवरी रिपोर्ट
1. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अजगरबहार – 13
2. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भैसमा- 09
3.प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोरकोमा- 08
4. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुदमुरा- 18
5. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लेमरू- 33
6. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र तिलकेजा- 0
7.सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पताड़ी – 03
8. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र श्यांग-19 , ये कोरबा ब्लॉक के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र / प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो की डिलीवरी की संख्या है, अब देखें लेमरू प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कहाँ पर है और अन्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रो कहाँ पर और क्यों।
भारतीय जनता पार्टी गढ़उपरोड़ा मंडल अध्यक्ष और क्षेत्र के युवा नेता हरिशंकर यादव अध्यक्ष ने सराहना करते हुए सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई दिये और सभी का धन्यवाद किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here