पाली संवाददाता – दीपक शर्मा
कोरबा। खेल के क्षेत्र में एक और गौरवशाली उपलब्धि कोरबा जिले ने हासिल की है। उत्तराखंड के देहरादून स्थित एथलेटिक्स स्टेडियम में 8 से 13 जुलाई 2025 तक आयोजित हो रही जूनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप के लिए कोरबा जिले के पाली विकासखंड की दो प्रतिभाशाली बालिकाओं का चयन किया गया है।
चयनित खिलाड़ियों में साक्षी श्रीवास और पूर्णिमा नायक का नाम शामिल है, जिन्होंने कठिन मेहनत और लगातार अभ्यास के दम पर यह मुकाम हासिल किया है। दोनों ही खिलाड़ी स्थानीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर चुकी हैं और अब राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा और छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने के लिए तैयार हैं।
रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष श्री विशाल मोटवानी, उपाध्यक्ष श्री सुनील साहू, और कोरबा टीम के कोच श्री ओमप्रकाश यादव ने दोनों खिलाड़ियों को उनकी इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी अपने प्रदर्शन से जिले और राज्य का मान बढ़ाएंगी।
गौरतलब है कि कोरबा जिले में रग्बी जैसे खेलों को बढ़ावा देने के लिए स्थानीय स्तर पर लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और युवा खिलाड़ी इन अवसरों का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।









