Home चर्चा में नशे के खिलाफ आरंग पुलिस की लड़ाई, अवैध शराब परिवहन करते आरोपी...

नशे के खिलाफ आरंग पुलिस की लड़ाई, अवैध शराब परिवहन करते आरोपी को पकड़ा

4
0
आरंग संवाददाता – सोमन साहू
श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय नवा रायपुर, एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक महोदय माना रायपुर द्वारा क्षेत्र में लगातार अवैध शराब, गांजा, जुआ, सट्टा के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ है।
जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश व मार्गदर्शन में थाना आरंग द्वारा दिनांक 06.07.2025 को मुखबीर सूचना पर घटना स्थल ग्राम चपरीद राईश मिल के पास से आरोपी राजगद्दी मांडले पिता स्व0 हरिराम मांडले उम्र 47 वर्ष सा0 कुरूद थाना आरंग जिला रायपुर को मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एमबी 0677 में अवैध रूप से बिक्री करने हेतु शराब रखकर परिवहन कर ले जाने वाला है कि सूचना पर घटना स्थल पहुंचकर रेड़ कार्यवाही किया जो राजगद्दी मांडले के कब्जे से एक काला रंग के बैग में रखे 96 पौवा गोल्डन गोवा अंग्रेजी शराब मात्रा 17.280 बल्क लीटर किमती 11520 रू0 का बरामद कर जप्त किया गया। आरोपी राजगद्दी मांडले के विरूद्ध अप0क्र0 385/2025 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर दिनांक 07.07.2025 को गिरफ्तार कर प्रकरण अजमानतीय होने से माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक हिरासत में केन्द्रिय जेल रायपुर रवाना किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी:-
1. राजगद्दी मांडले पिता स्व0 हरिराम मांडले उम्र 47 वर्ष सा0 कुरूद थाना आरंग जिला रायपुर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here