Home चर्चा में विधायक निवास के सामने हुई दुर्घटना, विधायक ने तत्काल शव का पीएम...

विधायक निवास के सामने हुई दुर्घटना, विधायक ने तत्काल शव का पीएम करा कर की परिजनों की मदद

4
0

लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल।

लखनपुर विधायक निवास के सामने चलती ट्रेलर के पीछे तेज रफ्तार बाइक जा घुसा हुई मौत विधायक ने तत्काल शव का पीएम करा कर  परिजनों को सहायता प्रदान किया गया।

लखनपुर सरगुजा।।
मामला लखनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे 130 स्थित लखनपुर विधायक निवास के सामने 10 जुलाई दिन गुरुवार के दोपहर लगभग 1:30 बजे चलती ट्रेलर के पीछे अनियंत्रित बाइक जा घुसी।
बाइक सवार व्यक्ति के सर में गंभीर चोट होने पर मौके पर ही मौत हो गई है।  मृतक का पहचान चरण सिंह पिता बंधु राम ग्राम (निमहा )पोतका थाना उदयपुर निवासी के रूप में हुआ है।
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल ने रायपुर रहते साथ चना मिलते ही पुलिस को आदेश दिया की एक्सिडेंट किए हुए वाहन को तात्काल हिरासत में लेकर पुलिस जांच में जुटी वही  शव का तत्काल पीएम करा कर शव परिजनों को  सौंपा जाय जिससे अंतिम संस्कार समय पर हो सके वहीं विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा  मृत
परिजनों को आर्थिक मदत भी किया गया।

विधायक राजेश अग्रवाल ने  एन एच 130के सड़क के दोनों तरफ दुकानदारों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि जितने व्यापारी के द्वारा  बाहर समान निकाल कर बेतरतीब बाहर निकला जाता हैं और जिससे आवागमन बाधित होता ही साथ ही साथ दुर्घटना की आशंका बनी रहती हैं जिसे सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर समान ना लगाएं जिससे लोगों को परेशानी ना हो।
विधायक के सूचना उपरांत लखनपुर पुलिस  मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लखनपुर अस्पताल के मर्चुरी में रखवाया गया है।
घटना के बाद चालक ट्रेलर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया वहीं लखनपुर पुलिस वही दुर्घटना कारीत ट्रेलर वहान की जप्त किया गया है है।
फिलहाल मृतक के नाम की पुष्टि लखनपुर पुलिस के द्वारा नहीं किया गया है और परिजनों को इसकी सूचना दी गई यह बताया जा रहा है की बाइक सवार व्यक्ति शोक पत्र बांटने निकला हुआ था इसी दौरान वह दुर्घटना का शिकार हो गया और उसकी मौत हो गई। गौरतला भाई की लखनपुर पुलिस थाना से लेकर बस स्टैंड तक दुकानदारों के द्वारा सामान को सड़क तक निकाल दिया जाता है जिसे दुकानों में आने वाले लोगों के द्वारा वालों को तरीके से सड़क पर खड़ा कर दिया जाता है जिसे जान की स्थिति भी निर्मित होती है और आए दिन सड़क दुर्घटनाएं होते रहती हैं पुलिस प्रशासन के द्वारा कई बार बैठक लेकर लखनपुर के व्यापारियों को समझाइए दी गई है कि वह सीमा के भीतर दुकान लगाई बावजूद इसके दुकानदार मनमानी तरीके से दुकान के सामानों को सड़क तक रख कर दुकानदारी कर रहे हैं और दुकान में सामान खरीदने वाले ग्राहक बेदर्दी तरीके से सड़क पर वाहनों को खड़ा कर देते हैं जिससे आए दिन जाम की स्थिति निर्मित होने के साथ आए दिन सड़क दुर्घटनाएं के लोग शिकार होते हैं।
अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल द्वारा आकस्मिक निधन या घटना दुर्घटना में मौत होने के गरीबी परिजनों को हर तरफ से सहायता प्रदान किया जा रहा है और यह विगत दसकों मदत करते आ रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here