कोंडागांव- ज्योति कुमार कमलासन
कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार के साथ कोण्डागांव स्थित धान संग्रहण केन्द्र पहुंचकर शेष धान के उठाव के संबंध में जानकारी ली एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्हांनेे संग्रहण केन्द्र कोण्डागांव और जोबा में उठाव के लिए शेष धान की मात्रा की जानकारी ली और उठाव की समुचित व्यवस्था हेतु डीएमओ एवं खाद्य अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होंने शेष संग्रहित धान को बारिश से बचाव और उठाव की आवश्यक व्यवस्था करने को कहा और संग्रहण केन्द्र के मार्ग में सुधार कार्य करने को कहा ताकि वाहनों के आवाजाही में परेशानी न हो। डीएमओ सतीश नानावरे ने जानकारी देते हुए बताया कि धान संग्रहण केन्द्र कोण्डागांव में 5150 मीट्रिक टन एवं जोबा में 49349 मीट्रिक टन धान उठाव हेतु शेष है।










