रायपुर संवाददाता- रघुराज
रायपुर, 17 जुलाई 2025: राजधानी रायपुर के मंदिर हसौद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात हुई लूट और हत्या की सनसनीखेज वारदात को रायपुर पुलिस ने कुछ ही घंटों में सुलझा लिया है। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों – समीर टंडन और कुणाल तिवारी को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दिनांक 16-17 जुलाई 2025 की रात को ग्राम उमरिया स्थित पेट्रोल पंप पर मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्ति पेट्रोल भरवाने आए थे। 50 रुपये का पेट्रोल भरवाने के बाद 200 रुपये का नोट देने पर खुले पैसे (चिल्हर) को लेकर उनका पेट्रोल पंप कर्मचारी अनिल गायकवाड़ से विवाद हो गया। इसी दौरान आरोपियों ने अनिल गायकवाड़ के हाथ में रखे रुपयों को देखकर लूटने की नीयत से उस पर चाकू से हमला कर दिया और नकदी लूट ली।
वारदात के दौरान पेट्रोल पंप के दूसरे कर्मचारी योगेश मिरी (उम्र 26 वर्ष, निवासी ग्राम गुजरा) आवाज सुनकर बाहर आए और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपियों ने योगेश मिरी पर भी चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चोटें गंभीर होने के कारण रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। घायल अनिल गायकवाड़ (उम्र 22 वर्ष, निवासी गुजरा) का इलाज जारी है।
घटना की सूचना मिलते ही वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई शुरू की। घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की सूचना पर दोनों आरोपियों की पहचान करने में सफलता मिली। आरोपियों की पहचान अभनपुर निवासी समीर टंडन पिता राजकुमार टंडन (21 वर्ष) और कुणाल तिवारी पिता नंदकुमार तिवारी (24 वर्ष) के रूप में हुई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए घटना के चंद घंटों के भीतर ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने उक्त घटना को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त चाकू, मोटरसाइकिल और लूटी गई अन्य सामग्री जब्त कर ली है।
इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है। रायपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई ने अपराधियों के मंसूबों पर पानी फेरते हुए शहर में सुरक्षा का संदेश दिया है।









