Home मुख्य ख़बरें बिहार दौरे पर पीएम मोदी: 7217 करोड़ की सौगात, नीतीश ने कहा-...

बिहार दौरे पर पीएम मोदी: 7217 करोड़ की सौगात, नीतीश ने कहा- “सब खड़े हो जाएं”, फिर किया जोरदार स्वागत

3
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज एक बार फिर बिहार पहुंचे, जहां मोतिहारी की धरती से उन्होंने राज्य को 7217 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं समर्पित कीं। इस मौके पर उन्होंने चार नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को वर्चुअली हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और पीएम आवास योजना-ग्रामीण के 40 हजार लाभार्थियों के खातों में राशि ट्रांसफर की।

कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी की मौजूदगी में जनता को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आने वाले पांच वर्षों में एक करोड़ युवाओं को नौकरी और रोजगार दिया जाएगा। साथ ही वृद्धजनों, दिव्यांगों और विधवा महिलाओं की पेंशन राशि बढ़ाकर 1100 रुपये कर दी गई है।

नीतीश ने आगे कहा कि राज्य सरकार की योजना है कि हर परिवार को 125 यूनिट तक मुफ्त बिजली दी जाए। इस प्रस्ताव को आज शाम कैबिनेट में पास किया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने पुराने शासनकाल की तुलना करते हुए कहा कि 2005 से पहले कोई काम नहीं होता था, लेकिन बीते दो दशकों में केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर बिहार के विकास के लिए लगातार काम किया है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाना चाहिए।

कार्यक्रम के अंत में नीतीश कुमार ने कुछ अलग ही अंदाज़ दिखाया। उन्होंने मंच से कहा – “ऐ खड़ा हो, सब खड़ा हो…” और पूरी सभा को खड़ा करवाकर पीएम मोदी का जोरदार स्वागत कराया। इसके जवाब में पीएम मोदी भी खड़े हुए और हाथ जोड़कर जनता को नमस्कार किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here