जांजगीर-चांपा,
21 जुलाई 2025
जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने सोमवार को जिला कार्यालय सभाकक्ष में साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आयोजित कर विभागीय कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनहित से जुड़ी योजनाओं में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विशेष रूप से जिले में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर उन्होंने चिंता जताते हुए लापरवाह ठेकेदारों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए।

निर्माण कार्यों की गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं
कलेक्टर श्री महोबे ने निर्माण एजेंसियों और संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले में सभी निर्माण कार्य निर्धारित मापदंडों के अनुरूप और गुणवत्तापूर्ण होने चाहिए। यदि कहीं भी निर्माण कार्यों में अनियमितता या लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता की गाढ़ी कमाई का सदुपयोग ही प्रशासन की प्राथमिकता होनी चाहिए।
विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों के आसपास सुरक्षा प्राथमिकता में
बैठक में स्कूल और आंगनबाड़ी केन्द्रों की सुरक्षा को लेकर भी कलेक्टर ने महत्वपूर्ण निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि तालाब, नाले या अन्य जल स्रोत यदि विद्यालय या आंगनबाड़ी के आसपास स्थित हैं, तो ऐसे स्थलों की ग्रामवार पहचान कर चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं और दीवार लेखन के माध्यम से जनजागरूकता फैलाई जाए। इसके साथ ही जलभराव क्षेत्रों में खतरे के चिन्ह लगाए जाएं ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।
आवारा मवेशियों पर सख्ती, सड़कों से हटाने के निर्देश
कलेक्टर ने शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में सड़कों पर घूम रहे आवारा मवेशियों को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। पशु चिकित्सा विभाग, नगर पालिका, जनपद सीईओ और अन्य संबंधित विभागों को समन्वय बनाकर कार्य करने को कहा गया। मवेशियों को गौशालाओं और कांजी हाउस भेजने, रेडियम बेल्ट बांधने और मालिकों पर जुर्माना लगाने की व्यवस्था पर भी जोर दिया गया।
विद्युत समस्याओं का त्वरित समाधान एवं शिविर लगाने के निर्देश
जनता को बिजली से जुड़ी समस्याओं से राहत दिलाने के लिए कलेक्टर ने विद्युत विभाग को शिविर आयोजित कर समस्याओं का मौके पर निराकरण करने के निर्देश दिए। साथ ही सभी कार्यालयों में ई-फाइल सिस्टम के माध्यम से कार्य करने पर बल दिया गया, जिससे पारदर्शिता बनी रहे और फाइलों की गति में तेजी आए।
कृषि क्षेत्र में खाद-बीज की पर्याप्त उपलब्धता और पंजीयन पर जोर
कलेक्टर ने सभी सहकारी समितियों को पर्याप्त मात्रा में खाद का भंडारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए ताकि किसानों को कोई कठिनाई न हो। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी किसान को अनावश्यक खाद-बीज के लिए भटकना नहीं चाहिए। इसके साथ ही सभी किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल में शत प्रतिशत पंजीयन कराने पर भी जोर दिया।
अन्य महत्वपूर्ण निर्देश
दिव्यांगता जांच शिविर समाज कल्याण और स्वास्थ्य विभाग के समन्वय से आयोजित करने के निर्देश।
स्कूल निरीक्षण के दौरान छात्रों की उपस्थिति, यूनिफॉर्म, किताब वितरण, छात्रवृत्ति योजनाओं की समीक्षा।
मनरेगा से निर्मित जलस्रोतों को सुरक्षित निस्तारी उपयोग हेतु तैयार करने का आदेश।
रैनसीजन में स्कूल परिसर में जलभराव की स्थिति में तत्काल जल निकासी सुनिश्चित करना।
बैठक में प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित

इस बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, श्री आर.के. तंबोली, श्रीमती आराध्या राहुल कुमार सहित सभी एसडीएम, जिला स्तरीय अधिकारी एवं विभागीय कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह साप्ताहिक समय-सीमा बैठक सिर्फ समीक्षा तक सीमित नहीं रही, बल्कि जनहित और प्रशासनिक उत्तरदायित्व की गंभीरता को भी उजागर करती है। कलेक्टर श्री महोबे के सख्त रुख से साफ है कि अब लापरवाही करने वालों के लिए कोई जगह नहीं है और जनता की सुरक्षा, सुविधा एवं अधिकारों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी।









