Home चर्चा में आरंग मार्शल आर्ट क्लब में अयोजित विकासखंड स्तरीय शालेय ताइक्वांडो कराते चैंपियनशिप...

आरंग मार्शल आर्ट क्लब में अयोजित विकासखंड स्तरीय शालेय ताइक्वांडो कराते चैंपियनशिप का आयोजन

2
0

आरंग मार्शल आर्ट क्लब में अयोजित विकासखंड स्तरीय शालेय ताइक्वांडो कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया गया.उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि चर्म शिल्पकार विकास बोर्ड अध्यक्ष ध्रुव कुमार मिर्धा, निसदा सरपंच मानसिंह निषाद,शाला विकास समिति अध्यक्ष निसदा नारायण साहू,पार्षद प्रतिनिधि खिलेश धुरंधर,खोमन साहू,लक्ष्मीनारायण साहू ने सभी खिलाड़ियों को संबोधित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया.प्रतियोगिता में आरंग विकासखंड के सभी स्कूलों से लगभग 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया.सभी खिलाड़ियों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया.प्रतियोगिता में विजेता चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतिगोगिता में भाग लेंगे.इस अवसर पर छत्तीसगढ़ प्रदेश ताइक्वांडो संघ महासचिव संतोष निर्मलकर,आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू,पूर्व विकासखंड खेल अधिकारी नीलमणि चन्द्राकार,आरंग मार्शल आर्ट क्लब से नटवर निषाद,रानी सगरवंशी,कमल कोशले,अनीता साहू,संयोजन सचिव व्यायाम शिक्षक ओम प्रकाश केवट सभी व्यायाम शिक्षक शिक्षिका, खिलाड़ी और सदस्य उपस्थित थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here