Home चर्चा में तिफरा ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित वाहन डिवाइडर से टकराया

तिफरा ओवरब्रिज पर बड़ा हादसा टला, अनियंत्रित वाहन डिवाइडर से टकराया

7
0

 बिलासपुर संवाददाता – रौशनी सोनी

बिलासपुर। सोमवार तड़के लगभग 3 बजे एक बड़ा सड़क हादसा टल गया, जब रायपुर से बिलासपुर की ओर आ रहा एक तेज़ रफ्तार कार्गो वाहन (क्रमांक CG04MY9254) तिफरा स्थित नए ओवरब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा भिड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन पहले ओवरब्रिज पर लगे बैरिकेड को तोड़ते हुए सीधा डिवाइडर से टकरा गया।

टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। वाहन चालक को हल्की चोटें आई हैं

सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहन को हटाकर यातायात सुचारु कराया। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों ने इस हादसे के बाद ओवरब्रिज और डिवाइडर की डिजाइन व सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि यहां पहले भी कई हादसे हो चुके हैं, लेकिन प्रशासन द्वारा ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।आस पास के रहवासियों द्वारा आए दिन ओवर ब्रिज पर ऐसी घटना देखना आम बात हो गई है ओवरब्रिज पर सुरक्षा उपायों की मांग पहले भी हो चुके हैं पर अब तक सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here