बीजापुर-
नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सल हिंसा की खबर सामने आई है। सोमवार को भोपालपट्टनम थाना क्षेत्र में एरिया डोमिनेशन पर निकली एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की टीम नक्सलियों के लगाए गए प्रेशर IED की चपेट में आ गई। अचानक हुए जोरदार विस्फोट में एक जवान घायल हो गया।
मौके पर मौजूद जवानों ने तुरंत घायल साथी को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी कैंप पहुँचाया। वहां से स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एयरलिफ्ट कर रायपुर के उच्च स्तरीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रविन्द्र मीना ने घटना की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि घायल जवान की हालत फिलहाल स्थिर है और खतरे से बाहर है। विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में सघन सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। नक्सलियों की मौजूदगी और उनके ठिकानों की जानकारी जुटाने के लिए आसपास के क्षेत्रों में तलाशी अभियान जारी है।









