Home मुख्य ख़बरें ACB का बड़ा एक्शन : पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया, मौके पर...

ACB का बड़ा एक्शन : पटवारी रिश्वत लेते पकड़ा गया, मौके पर हुई गिरफ्तारी।

4
0

 रायपुर- 

एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पटवारी पुरुषोत्तम गजपाल को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। ACB को रिश्वतखोरी की शिकायत मिलने पर टीम ने अभनपुर ब्लॉक में छापेमारी की, जहां पटवारी को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया। यह मामला रायपुर जिले का है और फिलहाल जांच जारी है।

 

सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई अमनपुर थाना क्षेत्र में की गई। शिकायतकर्ता जयवर्धन बघेल, जो ग्राम गोविंदराही के निवासी और अमनपुर युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष हैं, ने हाल ही में एक ज़मीन खरीदी थी। नामांतरण की प्रक्रिया के दौरान पटवारी पुरुषोत्तम गजपाल ने उनसे 5000 रुपये की रिश्वत की मांग की। जयवर्धन ने इस भ्रष्टाचार की शिकायत ACB से की थी, जिसके बाद टीम ने कार्रवाई करते हुए पटवारी को रंगे हाथों पकड़ा।

 

शिकायत मिलते ही ACB ने कार्रवाई करते हुए जाल बिछाया और पटवारी पुरुषोत्तम गजपाल को 5000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर एसीबी की टीम उससे गहन पूछताछ कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here