Home चर्चा में अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही – सिवनी गांव...

अवैध शराब के विरुद्ध आबकारी विभाग की सख्त कार्यवाही – सिवनी गांव में छापा, आरोपी गिरफ्तार

5
0

जांजगीर-चांपा संवाददाता – राजेन्द्र जायसवाल

जिला जांजगीर-चांपा जांजगीर-चांपा, 08 जुलाई 2025 –
जिले में अवैध शराब के निर्माण और भंडारण पर नियंत्रण के लिए आबकारी विभाग द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज जिला कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देश एवं सहायक आयुक्त आबकारी श्री अलेख राम सिदार के विशेष मार्गदर्शन में एक महत्वपूर्ण कार्यवाही को अंजाम दिया गया।

आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम सिवनी (थाना नैला) में दबिश देकर अवैध रूप से बनाई जा रही हाथभट्ठी महुआ शराब को जब्त किया। कार्यवाही के दौरान आरोपी संतोष धीवर पिता स्व. रामरतन धीवर, निवासी सिवनी के मकान से 06.00 बल्क लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब बरामद की गई।

इस मामले में आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया है।

इस कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक यीवरेश कुमार, मुख्य आरक्षक देवदत्त जायसवाल, एवं आरक्षक गीता कमल की भूमिका सराहनीय रही। उनकी सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से यह सफलता संभव हो सकी।

जिला आबकारी विभाग द्वारा यह स्पष्ट संकेत दिया गया है कि अवैध शराब के व्यापार को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और भविष्य में भी इस प्रकार की कठोर कार्यवाहियां जारी रहेंगी।

> जनहित में अपील : नागरिकों से अपील की जाती है कि वे अवैध शराब के निर्माण या विक्रय की सूचना तत्काल आबकारी विभाग या नजदीकी पुलिस थाने को दें, ताकि समाज को नशे के दुष्प्रभावों से बचाया जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here