![]()
सुकमा/छत्तीसगढ़ –
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में चल रहे नक्सल विरोधी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों को एक और अहम कामयाबी मिली है। कोंटा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पीलावाया के जंगलों में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, जिसे नक्सलियों ने वहां छिपाकर रखा था। यह बरामदगी तब हुई जब जवान इलाके में सर्चिंग अभियान पर निकले थे।
गुप्त सूचना पर चला सर्च ऑपरेशन
सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के अनुसार, 11 जुलाई 2025 को सुबह डीआरजी, विशेष आसूचना शाखा (SIU) सुकमा और सीआरपीएफ की 218वीं बटालियन की वाईपी/कंपनी की संयुक्त टीम को नक्सल गश्त और तलाशी अभियान के लिए पीलावाया के जंगलों की ओर रवाना किया गया था।
टीम को इलाके में नक्सल गतिविधियों की गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर सघन सर्चिंग की गई और नक्सलियों द्वारा छिपाया गया विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया।
सुकमा ऑपरेशन में बरामद हुआ विस्फोटक
शुक्रवार सुबह करीब 9 बजे सुकमा जिले के पीलावाया जंगल में सुरक्षाबलों ने भारी मात्रा में विस्फोटक और नक्सलियों द्वारा उपयोग की जाने वाली सामग्री बरामद की। यह सामान नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों पर बड़े हमले की योजना के तहत छिपाकर रखा गया था।
सुरक्षा बलों की सतर्कता और तेज़ कार्रवाई से समय रहते एक गंभीर घटना को टाल दिया गया। अभियान के दौरान सभी जवान पूरी तरह सुरक्षित रहे और सफलतापूर्वक अपने कैम्प लौट आए।

सुकमा ऑपरेशन में बरामद नक्सली सामग्री:
इलेक्ट्रिक डेटोनेटर – 25 नग
कोडेक्स वायर – 25 बंडल
बिजली वायर – 3 बंडल
नक्सली वर्दी – 1 सेट
खाली टिफिन बॉक्स – 1
नक्सली साहित्य और रोजमर्रा की अन्य सामग्री
अभियान में आएगी और तेज़ी
सुकमा के पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज़ की जा रही है। भविष्य में और भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।
सुरक्षा बलों का लक्ष्य क्षेत्र में शांति बहाल करना और ग्रामीणों को नक्सल प्रभाव से पूरी तरह मुक्त कराना है।
साथ ही, आम जनता से अपील की गई है कि वे नक्सली गतिविधियों की जानकारी पुलिस को दें और विकास की मुख्यधारा से जुड़ने में सहयोग करें।









