कोंडागांव – ज्योति कुमार कमलासन
हरवेल के ग्रामीणों ने जनदर्शन में गांव में स्थापित सोलर ड्यूल पंप संयंत्र के दो माह से खराब होने की शिकायत करते हुए उसे ठीक करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया था। जिस पर कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना ने संज्ञान लेते हुए क्रेडा विभाग के अधिकारियों को सोलर संयंत्र में सुधार कार्य करने हेतु निर्देशित किया था। कलेक्टर के निर्देश पर क्रेडा विभाग द्वारा सोलर ड्यूल पंप संयंत्र का मरम्मत कर उसे कार्यशील किया गया है। पंप के शुरू हो जाने के बाद जल जीवन मिशन अंतर्गत गुंडरापारा के ग्रामीणों की पानी की समस्या दूर हुई है, जिससे ग्रामीणों को पानी की समस्या से बड़ी राहत मिली है।










