Home कोंडागांव केशकाल पुलिस ने स्कूली छात्रों को दी साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों...

केशकाल पुलिस ने स्कूली छात्रों को दी साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की जानकारी

3
0

कोंडागांव – ज्योति कुमार कमलासन

कोंडागांव जिले के सरस्वती शिशु मंदिर उ0 मा0 वि0, डीहीपारा में केशकाल पुलिस के द्वारा एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्रों और शिक्षकों को महिला एवं बाल सुरक्षा, साइबर क्राइम, अभिव्यक्ति एप, और यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।यह कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक अक्षय कुमार के निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कौशलेंद्र देव पटेल के मार्गदर्शन और एसडीओपी अरुण नेताम व थाना प्रभारी ज्ञानेन्द्र सिंह चौहान एवं उप निरीक्षक अखिलेश धीवर के नेतृत्व में आयोजित किया गया।

200 से अधिक छात्र-छात्राओं को दी गई साइबर सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों की जानकारी

कार्यक्रम में उप निरीक्षक अखिलेश धीवर ने लगभग 200 से अधिक छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को महिला और बाल अपराध की रोकथाम, सायबर क्राइम से बचाव, मोबाइल OTP शेयर नहीं करने, अजनबी कॉल या लिंक से सतर्क रहने, ऑनलाइन लॉटरी जैसे झांसे से बचने, महिला सुरक्षा से जुड़ी तत्काल सहायता हेतु उपयोगी अभिव्यक्ति एप की जानकारी, ठगी की स्थिति में तुरंत 1930 टोल फ्री नंबर पर कॉल करने की सलाह, नशा मुक्त समाज की आवश्यकता, गांव में संदिग्ध गतिविधियों की सूचना पुलिस को देने का आग्रह, जुआ, सट्टा, अवैध शराब बिक्री की जानकारी पुलिस को देने, फर्जी नौकरी के झांसे से सावधान रहने जैसी जानकारियों से अवगत कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here