Home चर्चा में नये तहसीलदार से मिले व्यापारीगण

नये तहसीलदार से मिले व्यापारीगण

6
0

आरंग संवाददाता – सोमन साहू

आरंग. नव पदस्थ तहसीलदार ज्योति मसियारे से ब्यापारी गण भेंट मुलाकात कर परिचयात्मक बिनदूओ के साथ नगर की राजनीतिक चर्चा के साथ राजस्व प्रकरण पर शीघ्र निराकरण हो इस पर भी सार्थक चर्चा हुई। जिस पर तहसीलदार ने सतत प्रयास कर लंबित प्रकरण को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करने के आश्वस्त किए।
प्रतिनिधिमंडल मे अध्यक्ष सूरज शर्मा सचिव दिलीप चंद्राकर राकेश गुप्ता संरक्षकगण आनंद द्वारकानी संतोष चंद्राकर मनोज चंद्राकर पंकज शुक्ला शरद गुप्ता सतीश भूतडा यशवंत गोयल व अन्य व्यावसायिक बंधु उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here