Home चर्चा में ‘सैयारा’ बनी साल की बड़ी हिट, आहान पांडे और अनीत पड्डा की...

‘सैयारा’ बनी साल की बड़ी हिट, आहान पांडे और अनीत पड्डा की जोड़ी ने दर्शकों का दिल जीता

5
0

आहान पांडे और अनीत पड्डा की डेब्यू फिल्म सैयारा ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त शुरुआत करते हुए सुपरहिट का तमगा हासिल कर लिया है। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने इस रोमांटिक साइंस-फिक्शन ड्रामा को भरपूर सराहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की तारीफों के पुल बांधे जा रहे हैं। कई यूजर्स ने आहान को “अगला सुपरस्टार” तक कह डाला।

निर्देशक पंकज शर्मा की इस फिल्म ने न केवल युवा दर्शकों को आकर्षित किया, बल्कि इसकी सिनेमैटोग्राफी, म्यूजिक और फ्रेश लव स्टोरी ने हर उम्र के दर्शकों पर असर डाला। फिल्म में स्पेशल इफेक्ट्स और इमोशनल टच का बेहतरीन संतुलन देखने को मिला, जो भारतीय सिनेमा में कम ही देखने को मिलता है।

नेटिज़न्स का कहना है कि “आहान पांडे की स्क्रीन प्रेज़ेंस शानदार है और उनका आत्मविश्वास कमाल का है। वहीं, अनीत पड्डा ने भी अपने किरदार को दिल से निभाया है।”

फिल्म रिलीज के पहले हफ्ते में ही शानदार कमाई कर चुकी है और कई मल्टीप्लेक्स में हाउसफुल शोज़ चल रहे हैं। ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर यही रफ्तार रही, तो सैयारा साल की सबसे सफल डेब्यू फिल्म बन सकती है।

फिल्म से जुड़े कुछ सोशल मीडिया रिएक्शन:

“A star is truly born!”

“सैयारा ने उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा किया।”

“आहान और अनीत की केमिस्ट्री ऑन-स्क्रीन कमाल की है।”

फिलहाल, फिल्म इंडस्ट्री सैयारा की सफलता को नए दौर की शुरुआत मान रही है, जिसमें नए चेहरे भी बड़े नामों की तरह छा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here