Home अंतर्राष्ट्रीय IDF की जवाबी कार्रवाई, हमास कमांडर समेत 75 ठिकानों पर हवाई हमला।

IDF की जवाबी कार्रवाई, हमास कमांडर समेत 75 ठिकानों पर हवाई हमला।

5
0

गाजा में रविवार को इज़राइली सेना ने ताजा सैन्य कार्रवाई करते हुए हमास के 75 ठिकानों को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में इज़राइली डिफेंस फोर्स (IDF) ने हमास के शीर्ष कमांडर बशर ताबेत को ढेर कर दिया। बशर ताबेत हथियार निर्माण विभाग में प्रमुख पद पर था और हमास के रिसर्च और डेवलपमेंट प्रोग्राम की जिम्मेदारी उसी के पास थी।

सैकड़ों नागरिक हताहत, भूख से भी मौतें

इस्राइली हमलों में अब तक 115 फलस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है, जिनमें से 92 लोग राशन वितरण केंद्र पर मौजूद थे। दो मृतक सिविल डिफेंस से जुड़े थे, जबकि 200 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, बीते 24 घंटों में 18 लोगों की मौत भूख के कारण हुई है। इस्राइली सेना ने मध्य गाजा के नागरिकों को क्षेत्र खाली करने का निर्देश भी दिया है, और कहा है कि सैन्य अभियान अब और तेज़ होंगे।

विरोध की लहर, कई देश सड़कों पर

इस कार्रवाई के खिलाफ कई मुस्लिम देशों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए हैं। ट्यूनिशिया, तुर्किये, इराक, मोरक्को, लेबनान और वेस्ट बैंक के रामल्लाह में लोग सड़कों पर उतरकर इज़राइल के खिलाफ नाराज़गी जता रहे हैं। वेस्ट बैंक में रहने वाले फलस्तीनियों ने आरोप लगाया है कि इज़राइली बस्तियों से जुड़े लोग जल आपूर्ति प्रणाली को नुकसान पहुंचा रहे हैं, जिससे पानी की भारी कमी हो गई है और लोग अपने गांव छोड़ने को मजबूर हो रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here