Home चर्चा में आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त ; नदी-नाले उफान पर ; लोगों...

आफत की बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त ; नदी-नाले उफान पर ; लोगों से सतर्क रहने की अपील:

3
0

अकलतरा:

क्षेत्र में पिछले कुछ घंटो से हो रही तेज बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। बारिश के कारण छोटे-बड़े सभी नदी-नाले उफान पर हैं, जिससे कई गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। बारिश के चलते खेतों में पानी भर गया है और कुछ इलाकों में मकानों में पानी घुसने की खबरें भी आई हैं। प्रशासन की ओर से लोगों को अलर्ट किया गया है और निचले इलाकों के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। यदि बारिश नहीं थमती हैं तो सड़कें जलमग्न हो सकती हैं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 से 48 घंटों तक भारी बारिश की चेतावनी दी है, जिससे हालात और बिगड़ने की आशंका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here