Home चर्चा में चांपा विश्राम गृह मार्ग पर बना जानलेवा गड्ढा – नगर पालिका की...

चांपा विश्राम गृह मार्ग पर बना जानलेवा गड्ढा – नगर पालिका की लापरवाही से अधिकारी और आमजन परेशान

5
0

चांपा, जिला जांजगीर-चांपा, छत्तीसगढ़
चांपा नगर के प्रमुख प्रशासनिक क्षेत्र विश्राम गृह (रेस्ट हाउस) तक पहुंचने वाली लोक निर्माण विभाग (PWD) की मुख्य सड़क पर बनी एक बड़ी समस्या इन दिनों आम नागरिकों और अधिकारियों दोनों के लिए सिरदर्द बन गई है।

विश्राम गृह चांपा, जहां अनुविभागीय अधिकारी सहित अनेक वरिष्ठ अधिकारी नियमित रूप से ठहरते हैं, वहां तक पहुंचने वाली मुख्य सड़क के ठीक बीचोबीच एक बड़ा गड्ढा बना हुआ है। यह गड्ढा नगर पालिका परिषद चांपा की पानी निकासी व्यवस्था की खुदाई के दौरान खोदा गया था, लेकिन कार्य अधूरा छोड़ दिया गया। अब न तो उसे सही से भरा गया और न ही सड़क को समतल किया गया।

अधिकारियों की गाड़ियाँ गड्ढे में फंस रही
इस गड्ढे की वजह से कई अधिकारियों की सरकारी गाड़ियाँ बार-बार इसी में फंस रही हैं, जिससे न सिर्फ वाहन क्षतिग्रस्त हो रहे हैं, बल्कि समय की भी भारी बर्बादी हो रही है। रात के समय यह गड्ढा और भी खतरनाक हो जाता है क्योंकि वहां कोई संकेतक या रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए हैं।

आमजन भी हो रहे परेशान
विश्राम गृह के पास से गुजरने वाले आम राहगीर, दोपहिया वाहन चालक, और रिक्शा चालकों को भी इसी समस्या का रोज सामना करना पड़ रहा है। जलभराव के समय यह गड्ढा दिखाई नहीं देता, जिससे दुर्घटनाओं की संभावना और बढ़ जाती है।

नगर पालिका परिषद की लापरवाही
यह गड्ढा नगर पालिका परिषद चांपा की घोर लापरवाही का प्रतीक है। पानी निकासी का कार्य शुरू तो किया गया, लेकिन उसे सही तरीके से पूरा नहीं किया गया। कार्य के बाद सड़क को दुरुस्त करना नगर पालिका का कर्तव्य होता है, लेकिन यहां अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं।

क्या किसी बड़े हादसे का इंतजार है?
अब सवाल यह उठता है कि क्या नगर पालिका किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रही है? जब तक कोई गंभीर दुर्घटना न हो, तब तक क्या सड़क मरम्मत की जिम्मेदारी नहीं निभाई जाएगी?

प्रशासन से मांग
जनता और अधिकारी दोनों की सुरक्षा को देखते हुए, प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से मांग की जाती है कि इस गड्ढे को तुरंत भरवाया जाए, सड़क को समतल किया जाए, और वहां उचित चेतावनी संकेतक लगाए जाएँ ताकि कोई दुर्घटना न हो।

यह कोई सामान्य गड्ढा नहीं, बल्कि चांपा नगर पालिका की कर्तव्यहीनता और प्रशासनिक उदासीनता

यह कोई सामान्य गड्ढा नहीं, बल्कि चांपा नगर पालिका की कर्तव्यहीनता और प्रशासनिक उदासीनता का जीता-जागता उदाहरण है। यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो यह गड्ढा किसी दिन गंभीर हादसे का कारण बन सकता है, जिसकी जिम्मेदारी पूरी तरह से संबंधित अधिकारियों की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here