बिलासपुर-
सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित न्यू रिवर व्यू रोड पर मंगलवार देर रात पुलिस ने तेज रफ्तार कार में स्टंट कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है। युवक चलती कार की सनरूफ से बाहर निकलकर सोशल मीडिया के लिए वीडियो और सेल्फी ले रहे थे। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। घटना में प्रयुक्त कार को भी जब्त कर लिया गया है।
खुलेआम हो रहा था स्टंट, पुलिस ने पकड़ा
पुलिस के अनुसार, 23 जुलाई की रात एक सफेद रंग की कार न्यू रिवर व्यू रोड पर तेज रफ्तार से दौड़ रही थी। कार में सवार युवक सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे। राहगीरों और स्थानीय नागरिकों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने मौके से चारों युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार युवकों की पहचान
पकड़े गए युवकों में लव उर्फ लक्की कुम्भकार (निवासी कपिल नगर, सरकंडा), अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार (एनटीपीसी क्वार्टर, सीपत; वर्तमान पता विनोबा नगर), रमाशंकर कौशिक (पुराना सरकंडा) और प्रियांशु कश्यप (माता चौरा, सरकंडा) शामिल हैं। सभी युवक कार की सनरूफ से बाहर निकलकर वीडियो बना रहे थे, जिससे न केवल खुद की बल्कि अन्य राहगीरों की जान को भी खतरा हो सकता था।
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
इस संबंध में सिविल लाइन सीएसपी निमितेश सिंह ने कहा,
“सड़क पर इस तरह की लापरवाही और स्टंटबाजी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। सार्वजनिक सुरक्षा से खिलवाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।”
कार जब्त, चारों युवक हिरासत में
पुलिस ने स्टंट के लिए उपयोग की गई कार (क्रमांक CG-10-BP-9101) को भी जब्त कर लिया है। चारों युवकों से पूछताछ जारी है और आगे की कानूनी प्रक्रिया के तहत उन्हें न्यायिक कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।









