Home मुख्य ख़बरें विश्व हेपेटाइटिस दिवस : समय पर पहचान और रोकथाम है जरूरी

विश्व हेपेटाइटिस दिवस : समय पर पहचान और रोकथाम है जरूरी

3
0

हर साल 28 जुलाई को विश्व हेपेटाइटिस दिवस (World Hepatitis Day) मनाया जाता है। यह दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) द्वारा हेपेटाइटिस के बारे में जागरूकता फैलाने और इसकी रोकथाम व इलाज को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। इस दिन को महान वैज्ञानिक डॉ. बारूच सैमुअल ब्लमबर्ग की जयंती के रूप में भी मनाया जाता है, जिन्होंने हेपेटाइटिस बी वायरस की खोज की थी।

हेपेटाइटिस क्या है?
हेपेटाइटिस का मतलब है जिगर (लीवर) में सूजन। यह कई प्रकार के वायरस (A, B, C, D और E) के कारण हो सकता है। इनमें हेपेटाइटिस B और C सबसे खतरनाक होते हैं, क्योंकि ये लीवर फेलियर, सिरोसिस और लिवर कैंसर का कारण बन सकते हैं।

संक्रमण के कारण:
– दूषित भोजन या पानी (हेपेटाइटिस A और E)
– संक्रमित रक्त या सुई से (B और C)
– असुरक्षित यौन संबंध
– मां से बच्चे को (हेपेटाइटिस B)

लक्षण:
– थकान और कमजोरी
– बुखार
– आंखों और त्वचा का पीला होना (पीलिया)
– पेट दर्द और उल्टी
– भूख न लगना

बचाव के उपाय:
– हेपेटाइटिस A और B का टीकाकरण कराएं
– साफ पानी और भोजन का सेवन करें
– ब्लड ट्रांसफ्यूजन से पहले जांच कराएं
– सुरक्षित यौन संबंध बनाएं
– व्यक्तिगत वस्तुएं जैसे रेजर या टूथब्रश साझा न करें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here