मशहूर चीनी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म ‘अलीएक्सप्रेस’ एक बार फिर विवादों में घिर गया है. इस बार वजह है एक ऐसा डोरमैट (दरवाज़े पर बिछाने वाली चटाई), जिस पर भगवान जगन्नाथ की तस्वीर छपी हुई है. इस उत्पाद को लेकर ओडिशा समेत पूरे देश में श्रद्धालुओं के बीच गुस्सा फूट पड़ा है.
जानकारी के मुताबिक, अलीएक्सप्रेस पर जो डोरमैट बेचा जा रहा है, उसमें भगवान जगन्नाथ का चेहरा साफ़-साफ़ दिख रहा है. चटाई को लेकर जिस तरह से विज्ञापन किया गया, उसने आग में घी डालने का काम किया. विज्ञापन में एक व्यक्ति को इस मैट पर खड़ा दिखाया गया है, जिससे लोगों की भावनाएं और ज्यादा आहत हुईं.
लोगों का कहना है कि यह सीधा-सीधा धार्मिक अपमान है. भगवान, जिनकी ओडिशा और पूरे भारत में करोड़ों लोग पूजा करते हैं, उन्हें पैर पोंछने वाली चटाई पर दिखाना बिल्कुल भी स्वीकार नहीं किया जा सकता.
श्रद्धालुओं ने मांग की है कि इस तरह के आपत्तिजनक उत्पादों को तुरंत प्लेटफॉर्म से हटाया जाए और भारत सरकार इस मामले में कड़ा ऐतराज जताए. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) से भी लोगों ने अपील की है कि वे इस मुद्दे को राज्य और केंद्र सरकार के सामने उठाएं.









