Home कोरबा ग्राम बांधाखार स्थित एस.बी.आई किओस्क बैंक के पास, एक 43 वर्षीय महिला...

ग्राम बांधाखार स्थित एस.बी.आई किओस्क बैंक के पास, एक 43 वर्षीय महिला ट्रेलर के सामने खुद गई, मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान सिलयारी निवासी कला बाई पति स्वर्गीय अमोल सिंह के रूप में हुई है।

6
0

कोरबा न्यूज 36गढ़ :– पाली-दीपका मुख्य मार्ग पर ग्राम बांधाखार नूनेरा स्थित एस.बी.आई किओस्क बैंक के पास बुधवार को एक भीषण सड़क हादसे में 43 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
महिला ट्रेलर के सामने खुद गई आप सी.सी. टीवी रिकॉर्डिंग वीडियो में देख सकते हैं कि ट्रेलर चालक की कोई गलती नहीं है, महिला जानबूझ कर ट्रेलर के सामने खुद गई और दुर्घटना के शिकार हो गई।

मृतका की पहचान सिलयारी निवासी कला बाई पति स्वर्गीय अमोल सिंह के रूप में हुई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कला बाई निजी कार्य से बैंक में पैसा निकालने के लिए आई थीं। बैंक से राशि निकालने के बाद जब वह पास की दुकान से बाहर निकलीं तभी दीपका की ओर से आ रहे ट्रेलर (क्रमांक CG10BJ6780) के सामने महिला खुद गई, और महिला ट्रेलर के चपेट में आ गई, टक्कर इतनी भीषण थी कि महिला ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने 112 डायल कर पुलिस और एंबुलेंस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और आवश्यक पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बताया गया कि कला बाई की शादी पूर्व में बनखेता गांव में स्व. अमोल सिंह से हुई थी। पति के निधन के बाद वे सिलयारी में अपने मायके में निवास कर रही थीं।

दुर्घटना के बाद ट्रेलर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया ।

इस हृदयविदारक घटना से क्षेत्र में शोक की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here