Home चर्चा में जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 42...

जांजगीर-चांपा पुलिस की बड़ी कार्यवाही: शासकीय उचित मूल्य की दुकान से 42 लाख के गबन के आरोप में महिला समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

8
0

जांजगीर- चांपा संवाददाता- राजेन्द्र जयसवाल

जिला जांजगीर-चांपा,
31 जुलाई 2025 — जिले की पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से लगभग 42 लाख रुपये की खाद्य सामग्री के गबन और धोखाधड़ी के आरोप में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। यह कार्रवाई थाना चांपा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय (IPS) के निर्देशन में की गई।

गिरफ्तार आरोपी:

1. गंगाबाई खांडेकर (उम्र 29 वर्ष) – वार्ड नंबर 13, घोघरा नाला, चांपा

2. रितेश खांडेकर (उम्र 29 वर्ष) – वार्ड नंबर 13, घोघरा नाला, चांपा

3. रामेश्वर खांडेकर उर्फ राहुल (उम्र 32 वर्ष) – वार्ड नंबर 13, घोघरा नाला, चांपा

 

इससे पूर्व इसी मामले में सोहन यादव, निवासी जगदल्ला चांपा को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है।

धोखाधड़ी और गबन का पूरा मामला:

यह पूरा मामला विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत आने वाली शासकीय उचित मूल्य की दुकानों बिर्रा रोड और कोटाडबरी चांपा से जुड़ा है। इन दुकानों का संचालन पूर्वा महिला स्व सहायता समूह चांपा के नाम से किया जा रहा था।

गंगाबाई खांडेकर समूह की अध्यक्ष थीं

रितेश खांडेकर और रामेश्वर खांडेकर विक्रेताओं की भूमिका में थे।

इन सभी ने मिलकर सरकारी दुकानों से मिलने वाली चावल, नमक और अन्य आवश्यक खाद्य सामग्रियों में हेराफेरी कर लगभग ₹42 लाख का गबन किया। इस गबन की शिकायत मिलने पर 4 मई 2025 को थाना चांपा में अपराध दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की।

चांपा पुलिस की बारीकी से की गई जांच:

जांच के दौरान जब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, तो प्रारंभ में वे गुमराह करने का प्रयास करते रहे। लेकिन थाना चांपा पुलिस की सख्ती और बारीकी से की गई पूछताछ के बाद तीनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से खाद्य सामग्री में हेराफेरी कर बड़ी मात्रा में सरकारी सामान का गबन किया।

कानूनी धाराएं:

आरोपियों के खिलाफ धारा 318(4), 316(5), 3(5) BNS एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 व 7 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। तीनों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

सराहनीय चांपा पुलिस टीम:

इस बड़ी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, बेल्सज्जर लकड़ा, आरक्षक मुद्रिका दुबे, शंकर राजपूत, आकाश कलोसिया, संजय साहू, और वीरेश सिंह की अहम भूमिका रही। पूरी टीम ने त्वरित और प्रभावशाली कार्रवाई कर एक बड़े खाद्य घोटाले को उजागर किया।

जांजगीर-चांपा पुलिस की यह कार्रवाई ना केवल एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश है, बल्कि उन लोगों को भी सख्त संदेश देती है जो शासकीय योजनाओं और गरीबों के हक की सामग्रियों का दुरुपयोग करते हैं।

जांजगीर-चांपा पुलिस की यह कार्रवाई ना केवल एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश है, बल्कि उन लोगों को भी सख्त संदेश देती है जो शासकीय योजनाओं और गरीबों के हक की सामग्रियों का दुरुपयोग करते हैं। पुलिस अधीक्षक श्री विजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में यह एक प्रशंसनीय कार्यवाही है, जिससे आम जनता का भरोसा कानून व्यवस्था पर और मजबूत हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here