Home चर्चा में मतदान क्यों जरूरी है थीम पर नगरदा महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का...

मतदान क्यों जरूरी है थीम पर नगरदा महाविद्यालय में विविध कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

29
0

सक्ति संवाददाता – दीपक ठाकुर

शहिद नंद कुमार पटेल विश्वविद्यालय से संबद्धता अटल बिहारी वाजपेयी शासकीय महाविद्यालय नगरदा में दिनांक 11 अक्टूबर को जिला निर्वाचन एवं कार्यालय कलेक्टर शक्ति के निर्देशानुसार महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का किया गया आयोजन। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ ए पी गोस्वामी ने अपने संबोधन में महाविद्यालय के बीए ,बीएससी और बीकॉम के प्रथम सेमेस्टर के वह विद्यार्थी जो अभी तक मतदाता सूची में अपना नाम नहीं जुड़वाए हैं उनको अपने गांव के बीएलओ से मिलकर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए प्रेरित किया गया और साथ ही मतदान के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दिए। डॉ अमित कुमार तिवारी ने अपने संबोधन में नए मतदाता को निश्चित रूप से मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु प्रेरित किया और साथ ही मतदान का महत्व के बारे में उदाहरण द्वारा समझाएं। डॉ अरविंद कुमार जगदेव ने अपने संबोधन में मतदान करना क्यों जरूरी है उसको विभिन्न भारत में घटित घटना और विभिन्न कहानियों के माध्यम से रोचक पूर्वक विद्यार्थियों को बताएं जिससे विद्यार्थी बहुत प्रभावित हुए। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मुन्ना सिदार ने सभी सभी नए विद्यार्थियों को मतदान के महत्व के बारे में बहुत ही अच्छी रोचक घटनाओं का वर्णन करते हुए सभी को मतदाता सूची में अपना नाम और साथ ही अपने ग्राम स्तर पर अपने परिवार रिश्तेदारों में जो भी मतदाता 18 वर्ष पूरा कर चुके हैं उनको निश्चित रूप से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने हेतु अपने गांव के बीएलओ से मिलकर के निश्चित रूप से जुड़वाने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने प्रतियोगिता के माध्यम से अपना जिम्मेदारी निभाई जिसके अंतर्गत मतदाता जागरूकता हेतु गीत नितेश ताम्रें कविता एवं स्लोगन में गंगा प्रसाद अनुराग जायसवाल भाषण प्रतियोगिता में गरिमा पटेल ,अनुराग जायसवाल चित्रकला में धीरज कुमार ,ज्योति केवट ,भूमि साहू ,प्रीति कुमारी ,रंजीत बंजारे ,नागेश्वर कुर्रे रंगोली प्रतियोगिता में नंगीता साहू ,अंजलि , हुमेश्वरी, ममता कंवर ,रिया कंवर, गरिमा पटेल, भूमि साहू, सौम्या देवांगन निबंध प्रतियोगिता में ममता कंवर, वर्षा राठौर, गौतम ,सत्यम इत्यादि विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम को संचालन कर रहे हैं कार्यक्रम अधिकारी मुन्ना सिदार ने बताया कि सभी अलग-अलग विधाओं में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र देकर के उत्साहित किया जाएगा। इस प्रकार मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम बहुत ही उत्साह पूर्वक एवं सफलतापूर्वक कार्यक्रम का समापन किया गया कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय के समस्त स्टाफ प्रो आशीष दुबे, डॉ जीवन खूंटे, संतराम पटेल, श्रीमती सुनीता कसेर, कुसमिला कुजूर, मनोज राठौर, विवेक अग्रवाल, दूजे राम चौहान, आनंदकुमार, जयप्रकाश सहित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों में नेहा ,निकिता ,अनुराग नितेश ,नागेश्वर, भूमि, भारती,ललिता, प्रवीण ,गरिमा ,रिया ,अंजलि ,गंगा प्रसाद, रुक्मणी, वर्षा ,सत्यम, गौतम ,अमर दास ,धीरज, लक्ष्मी, प्रियंका, ज्योति केवट, ममता महंत, ममता केवट, प्रीति ,रंजीता, तुलसी,मानसी,सोनल इत्यादि विद्यार्थी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here