बिहार विधानसभा चुनाव से पहले लालू परिवार की मुश्किलें बढ़ गईं हैं। IRCTC घोटाले में दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव समेत कुल 14 लोगों के खिलाफ आरोप तय किए हैं। चुनाव से पहले ये IRCTC घोटाला, बिहार चुनाव का मुद्दा बन जाएगा।
ये मामला लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान हुए IRCTC होटल घोटाला मामले से जुड़ा हुआ है, जिसमें सीबीआई ने लालू परिवार सहित कई अन्य लोगों पर भ्रष्टाचार, साजिश और धोखाधड़ी के गंभीर आरोप लगाए हैं।
सीबीआई ने आरोप लगाया है कि IRCTC के अंदर ठेके जमीन के बदले दिए गए थे। सीबीआई ने दावा किया था कि सभी आरोपियों के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। 1 मार्च को सीबीआई ने लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रेमचंद गुप्ता और अन्य के खिलाफ आरोपों पर अपनी बहस पूरी कर ली थी। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने सभी के खिलाफ आरोप तय कर दिए हैं।
IRCTC घोटाले का ये मामला 2004 से 2009 के बीच उस वक्त का है, जब लालू प्रसाद यादव देश के रेल मंत्री थे। इस दौरान भारतीय रेलवे की सहायक कंपनी IRCTC ने पुरी और रांची के BNR होटल के संचालन और रखरखाव के लिए निजी कंपनियों को ठेका देने की प्रक्रिया शुरू की।









