Home गरियाबंद राजस्थान में बच्चों की मौत वाला नकली कफ सिरप राजिम में भी...

राजस्थान में बच्चों की मौत वाला नकली कफ सिरप राजिम में भी बिकता मिला, मेडिकल सील

108
0

जिस कफ सिरप से राजस्थान में बच्चों की मौत हो रही थी, उसी कंटेंट का Besto _Cof सिरप राजिम के कुलेश्वर मेडिकल में बिक रहा था. लैब रिपोर्ट में इस सिरप के नकली होने का खुलासा होते ही खाद्य औषधि प्रशासन ने मेडिकल को सील कर दिया है. मेडिकल का लाइसेंस रद्द करने के अलावा विभाग जल्द ही कोर्ट में परिवाद पेश कर मेडिकल संचालक सीताराम साहू के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करने की तैयारी में है.

दरअसल खाद्य औषधि विभाग को सूचना मिली थी कि राजिम स्थित कुलेश्वर मेडिकल का संचालक एक्सपायरी दवाओं पर रि टैगिंग कर बेचता है. 21 जुलाई को ड्रग इंस्पेक्टर की जंबो टीम ने छापा मारा तो नशीली टेबलेट के अलावा कई बिंदुओं में व्यापक अनियमितता मिली, जिसके बाद तत्काल लाइसेंस रद्द किया गया था. ड्रग इंस्पेक्टर धर्मवीर ध्रुव ने बताया कि कुलेश्वर मेडिकल से Besto cuf नाम का एक कफ सिरप भी जब्त किया गया है, जिसकी जांच कराई गई, जिसकी चौंकाने वाली रिपोर्ट 11 अक्टूबर को आई. सिरप के लेबल में उल्लेख कंटेंट जांच में अमानक मिले, मात्रा भी कम पाया गया.

फर्म ने जांच के दरम्यान अफसरों को बताया था कि वे दवा रायपुर के kps फर्म से खरीदा था. इस डिस्टीब्यूटर का बिल भी दिखाया, जो जांच में फर्जी निकला. दरअसल दिए गए बिल दूसरी दवा के थे, लेकिन मेडिकल संचालक ने डिस्ट्रीब्यूटर फर्म के बिल का गलत इस्तेमाल किया. इसके चलते KPS फर्म ने राजिम मेडिकल संचालक के खिलाफ रायपुर सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here