Home चर्चा में मिशन 1.5 का लक्ष्य पूरा करने सदस्यता विस्तार पर कार्य करें :...

मिशन 1.5 का लक्ष्य पूरा करने सदस्यता विस्तार पर कार्य करें : अग्रवाल लायंस क्लब चांपा की नवीन कार्यकारिणी ने ली शपथ

4
0

(जांजगीर चांपा संवाददाता – राजेन्द्र प्रसाद जयसवाल)

समारोह में मंचस्थ अतिथिगण व शपथ लेते लायंस अध्यक्ष

समारोह में मौजूद लायन सदस्यगण व अन्य

जिला जांजगीर-चांपा चांपा। स्थानीय लायंस क्लब चांपा की नवीन सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण समारोह शनिवार 28 जून को रात्रि 9 बजे से होटल सुमीत-इन के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह में लायंस क्लब चांपा के सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों ने अपने पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवाल, शपथ ग्रहण अधिकारी लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रिपुदमन सिंग पुसरी, विशिष्ट अतिथि लायंस डिस्ट्रिक्ट 3233-सी के द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पवन मलिक, पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल, रीजन चेयर पर्सन लायन शिव कुमार अग्रवाल तथा जोन चेयर पर्सन लायन गगन सिंघानिया थे।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन विजय अग्रवाल ने शपथ लेने वाले सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उनसे अपेक्षा की कि वे अपने विशिष्ट सेवा कार्यों से डिस्ट्रिक्ट का नाम रोशन करेंगे उन्होंने लायंस इंटरनेशनल द्वारा सदस्यता विस्तार के लिए दिये गये मिशन 1.5 का उल्लेख करते हुए कहा कि आगामी सत्र तक लायंस इंटरनेशनल की सदस्यता बढ़ाकर इसे 15 लाख तक पहुंचाने के लिए लायंस क्लब चांपा सहित अन्य क्लबों के सदस्य निरंतर कार्य करें। लायन अग्रवाल ने कहा कि यदि सभी क्लब अच्छे सेवा कार्य संपादित करें तो सदस्यता विस्तार के साथ ही नवीन क्लब खोलने में आसानी होगी। उन्होंने सदस्यता विस्तार के साथ ही नवीन क्लब खोले जाने के संबंध में लायंस इंटरनेशनल की ओर से लागू प्रोत्साहन राशि योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके ब्रोसर का वितरण भी किया। विशिष्ट अतिथि द्वितीय वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन पवन मलिक ने लायंस क्लब चांपा के सेवा कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि स्थायी सेवा गतिविधि के तहत लायंस इंग्लिश स्कूल के माध्यम से इस क्लब द्वारा शिक्षा के दान का कार्य अनुकरणीय है। उन्होंने कहा कि क्लब के नवीन अध्यक्ष लायन संतोष सोनी ने आज जो संकल्प लिया है उनके पूर्ण होने पर ही उनका शपथ ग्रहण करना सफल माना जायेगा। शपथ ग्रहण अधिकारी प्रथम वाईस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन रिपुदमन सिंग पुसरी ने लायंस क्लब चांपा के सभी नवीन पदाधिकारियों को विधिवत शपथ दिलाये जाने के बाद कहा कि आगामी सत्र में जीरो मेम्बर ड्राप में जो क्लब शामिल होगा उसे वे 10 ग्राम चांदी का सिक्का प्रदान कर सम्मानित करेंगे। इसके अलावा 100 से ज्यादा सेवा कार्य संपादित करने वाले क्लब को भी उनके द्वारा चांदी का सिक्का प्रदान कर सम्मानित किया जायेगा। विशिष्ट अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर लायन डॉ. व्ही. के. अग्रवाल ने कहा कि उन्हें पूरी आशा है कि आज शपथ लेने वाले क्लब के नवीन अध्यक्ष लायन संतोष सोनी के कार्यकाल में लायंस क्लब चांपा और भी उल्लेखनीय सेवा कार्य करने में सफल होगा। उन्होंने नवीनअध्यक्ष से इसके लिए क्लब के सभी सदस्यों को साथ लेकर चलने और उन्हें किसी से भी कम नहीं समझने का अनुरोध किया। समारोह को इसके अलावा रीजन चेयरमेन लायन शिव कुमार अग्रवाल तथा जोन चेयरमेन लायन गगन सिंघानिया ने भी संबोधित करते हुए शपथ लेने वाले सभी लायन साथियों के सफल कार्यकाल की कामना की।

इसके पूर्व समारोह के प्रारंभ में लायन सचिव संतोष कुमार सोनी ने ध्वज वंदना की। इसके बाद विश्व शांति के लिए आधे मिनट का मौन रखने के बाद सभी मंचस्थ अतिथियों का परंपरानुसार पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया गया। स्वागत भाषण में लायन रामप्रपन्न देवांगन ने सभी मंचस्थ अतिथियों सहित सभागार में मौजूद लायन साथियों का स्वागत किया। इसके पश्चात् सचिवीय प्रतिवेदन में लायन संतोष सोनी ने वर्तमान सत्र में क्लब द्वारा किये गये सेवा कार्यों की जानकारी प्रस्तुत की। इसके बाद क्लब के नवीन सदस्य राकेश साहू के अलावा क्लब की सत्र 2025-26 की नवीन कार्यकारिणी के अध्यक्ष लायन संतोष कुमार सोनी सहित अन्य पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण अधिकारी लायन रिपुदमन सिंग पुसरी ने क्रमशः और विधिवत शपथ दिलाई। लायन संतोष सोनी ने नवीन अध्यक्ष की शपथ लेने के बाद अपने कार्यकाल में रचनात्मक और स्थायी सेवा गतिविधियों पर फोकस करने तथा डिस्ट्रिक्ट, रीजन तथा जोन से मिलने वाले निर्देशों का पालन करने की बात कही। समारोह के दौरान लायंस क्लब चांपा के वरिष्ठ सदस्य लायन डॉ. संतोष अग्रवाल को डॉक्टरेक्ट की उपाधि प्राप्त होने पर सम्मानित किया गया। क्लब की ओर से सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह स्वरूप कौसेय शाल तथा श्रीफल भेंट किया गया। इस दौरान लायन रिपुदमन सिंह पुसरी द्वारा भी क्लब के पदाधिकारियों को उपहार भेंट किया गया। मुख्य अतिथि लायन विजय अग्रवाल ने क्लब के पदाधिकारियों को डिस्ट्रिक्ट पिन भेंट की। समारोह का संचालन लायन बजरंग अग्रवाल ने तथा अंत में लायन सी. ए. सुरेश अग्रवाल द्वारा आभार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रगान के साथ ही अध्यक्ष संतोष सोनी द्वारा सभा समाप्ति की घोषणा के पश्चात् सामूहिक रात्रि भोज के साथ समारोह सम्पन्न हुआ। समारोह में लायन डॉ. के. पी. राठौर, लायन डॉ. व्ही. एन. बिरथरे, लायन डॉ. जी. पी दुबे, लायन डॉ. श्रीमती शरद बिरथरे, लायन श्रीमती संगीता अग्रवाल, लायन राजेश अग्रवाल, लायन विनोद अग्रवाल, लायन किशन शर्मा, लायन एस. एन. गर्ग, लायन डॉ. योगेन्द्र शर्मा, लायन नेहरू देवांगन, लायन नारायण सोनी, लायन नंदकुमार देवांगन, लायन मोहन गुलाबानी, लायन उत्तमप्रकाश देवांगन, लायन वासुदेव देवांगन, लायन खूबचंद देवांगन, लायन शैलेश बाजोरिया, लायन बैजनाथ देवांगन, लायन राजेश अग्रवाल (के.सी.), लायन डॉ. परस शर्मा, लायन देवेश सिंह, लायन राजेन्द्र शर्मा, लायन विनोद सिंघानिया, लायन नरेश केडिया के अलावा स्वर्णकार समाज के केन्द्रीय संरक्षक कार्तिकेश्वर स्वर्णकार, अध्यक्ष जयदेव सोनी के अलावा लायंस क्लब रायपुर, बिलासपुर, अकलतरा, कोरबा, बालको से आये लायन सदस्य बड़ी संख्या में मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here