Home चर्चा में चिराग बने सीए, अग्रवाल समाज से एक मात्र सीए जिन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई...

चिराग बने सीए, अग्रवाल समाज से एक मात्र सीए जिन्होंने ऑनलाइन पढ़ाई कर की परीक्षा उत्तीर्ण

5
0

लखनपुर संवाददाता विकास अग्रवाल।

अंबिकापुर जिले के चिराग केडिया, पिता अनूप केडिया, मां लक्ष्मी केडीया, अनुपम वस्त्रालय अंबिकापुर का निवासी सीए का कठिन परीक्षा उत्तीर्ण किए l  मिली जानकारी अनुसार इन्होंने ऑनलाइन क्लासेस मात्र घर में बैठे-बैठे सीए की पढ़ाई की तैयारी की तथा बिलासपुर जाकर परीक्षा दिए और सीए का परीक्षा पास किए

चिरागके  सीए बनने से पूरा परिवार ही नहीं पूरा अग्रवाल समाज गौरान्वित है l चिराग अपने सफलता का श्रेय अपने पिता अनूप केडिया, मां लक्ष्मी केडीया, चाचा कौशल केडिया, चाची संगीता केडिया, और अपनी पत्नी पलक केडिया को भी दिए।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here