जांजगीर-चांपा संवाददाता – निलेश सिंह
प्रकरण की विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी दिनेश केवट निवासी कवरपारा चांपा ने दिनांक 16.01.2025 को रिपोर्ट दर्ज कराया था की वह अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने हनुमान धारा चाम्पा गया था शाम 04 बजे के करीब सभी खाना खाकर बैठे थे तभी आरोपी राजा साहू प्रार्थी को पानी लाने के लिए बोला, प्रार्थी द्वारा पानी लाने के लिए मना करने पर आरोपी गुस्सा होकर अश्लील गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देकर हाथ मुक्का से मारपीट करने लगा और धारदार वस्तु से मारने लगा जिससे प्रार्थी के दाढी के नीचे चोट लगा जिसे वहा बैठे उसके दोस्तों के द्वारा बीच बचाव किया गया प्रार्थी कि रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
आरोपी घटना कारित करने बाद लम्बे समय से लगातार जगह बदल बदल कर रह रहा था और फरार चल रहा था। आज दिनांक को मुखबीर सूचना मिला की आरोपी राजा साहू अपने मोहल्ला में चाकू लेकर गली में घुम रहा है, जिससे मोहल्ले के लोग काफी दहशत में कि सूचना पर मौके पर जाकर आरोपी को घेराबंदी कर पकडा जिसके कब्जे से चाकू को बरामद किय, आरोपी – रंगचंद उर्फ राजा साहू उम्र 29 साल साकिन पुराना कालेज रोड चांपा थाना चांपा जाकर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया| उपरोक्त कारवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चांपा, प्र.आर. नर्सिंग बर्मन, आरक्षक वीरेश सिंह, मुद्रिका दुबे का विशेष योगदान रहा









