Home चर्चा में गुरु पूर्णिमा पर्व पर समाज को दिशा देने वाले गुरुजनों का साहू...

गुरु पूर्णिमा पर्व पर समाज को दिशा देने वाले गुरुजनों का साहू समाज प्रदेश महामंत्री ने किया सम्मान कर लिया आशीर्वाद

2
0

रिपोर्ट-खिलेश साहू

जीवन को गढ़ने वाले सच्चे, सार्थक ,सक्षम व्यक्तित्व हमारे मार्गदर्शक पद प्रदर्शन ज्ञान दाता है गुरु-: दयाराम साहू


धमतरी-: गुरु पूर्णिमा के अवसर पर मुख्यमंत्री गौरव शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित अपने जीवन काल को शिक्षा के लिए पूर्णत समर्पित करने वाले सेवानिवृत्ति आदर्श शिक्षक खंरेगा निवासी सोनू साहू जी एवं धर्म के माध्यम से समाज को दिशा देने वाले कबीर आश्रम भोथली निर्भय साहेब का सम्मान करते हुए साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू ने आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके साथ ही इस अवसर पर श्री साहू ने कहा कि दुनिया कहीं भी पहुंच जाए लेकिन वास्तविक रूप में हम सबको समाज के सामने सक्षम, सार्थक , तथा सच्चा नागरिक बनाने के लिए जीवन में गुरु की भूमिका महत्वपूर्ण होती है और यही एकमात्र व्यक्तित्व है जो प्रत्येक सफल व्यक्ति को प्रत्येक कसौटी पर खडा उतरने के लिए तैयार कर अग्रिम पंक्ति में लाकर खड़ा कर देते हैं जो एकमात्र गुरु पूर्णिमा के दिन नहीं बल्कि साल के 365 दिन साम्माननीय एवं पूजनीय है। आज के इस पवित्र अवसर की सार्थकता सिद्ध करते हुए साहू समाज के प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू द्वारा लुभांश साहू को सीए बनने पर भी बधाई एवं शुभकामनाएं दिया जो की पूर्व जनपद सदस्य भूषण साहू के पौत्र एवं धर्म प्रकाश साहू खरेंगा के सुपुत्र हैं।


सम्मान के इस अवसर पर शेखन साहू सोसायटी अध्यक्ष , निरंजन साहू उपसरपंच, हीरेन्द्र साहू जिला अध्यक्ष सहकार भारती, खिलावण साहू वरिष्ठ, तामेस्वर् साहू सचिव ग्राम समिति, दिनु साहू , प्रीतम साहू पूर्व पंच, राम खिलावण , डाक्टर मोखा वाले, हुलास साहू भोथली, सोना राम साहू अनेक लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here