Home चर्चा में धमतरी विधायक नें किया दुग्ध शीत संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण ”...

धमतरी विधायक नें किया दुग्ध शीत संग्रहण केंद्र का औचक निरीक्षण ” गंदगी ,अव्यस्था ,कालाबाजारी और किसानो के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जायेगा”

2
0

रिपोर्ट-खिलेश साहू

धमतरी विधायक ओंकार साहू ने दुग्ध उत्पादक किसानों के शिकायत को लेकर क्षेत्र में संचालित दुग्ध शीत संग्रहण केंद्र मुजगहन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र की अव्यवस्था और गंदगी को देखकर केंद्र के संचालनकर्ता और अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक ओंकार साहू ने कहा क़ी केन्द्र में फैली गंदगी से किसानों द्वारा प्रदान किये गए दूध क़ी गुणवत्ता पर असर पड़ रहा है। जिसके वजह से दूध संग्रहन केंद्र में ही खराब हो जाता है दूध खराब होने के बाद किसानों को दूध वापिस कर दिया जाता हैं और किसानों को बोल दिया जाता हैं कि आपकी दूध की गुणवत्ता में कमी थी इस वजह दूध लौटा दिया गया जिसका नुकसान दुग्ध उत्पादन किसानों को भुगतना पड़ता हैं | इस निरीक्षण के दौरान उन्होंने केंद्र की संपूर्ण कार्यप्रणाली, साफ – सफाई , मूल्य , दूध का आवक – जावक दूध संग्रहण एव भंडारण की व्यवस्था का निरीक्षण किया।

किसानों ने बताया कि उनके दूध की गुणवत्ता के एवज में उन्हें कम दाम दिया जाता है इस तरह दूध में भी कालाबाजारी धमतरी जिले में देखने को मिल रही है | साथ में दूध के बोनस का भी ठिकाना नहीं रहता है इससे किसानों को आर्थिक नुकसान हो रहा है | मुजगहन के ग्रामीणों ने कहना है कि उन्हें इस दुग्ध शीत संग्रहण केंद्र का किसी प्रकार का लाभ नहीं मिलता है और अन्य गाँव के किसानों के दूध के फेट को कम बताकर 28 – 30 रुपए में खरीदकर ग्रामीणों को जन्मोत्सव , शोक जैसे सामाजिक कार्यक्रम व घरेलु उपयोग के लिये 40 – 45 रूपये में बेचा जाता हैं जिससे ग्रामीणों में इस दुग्ध संग्रहन केंद्र प्रति आक्रोश है | इस तरह मामले की गंभीरता को लेते हुये विधायक ओंकार साहू ने कहा कि केंद्र में गंदगी, अव्यवस्था, कालाबाजारी और किसानों के साथ धोखा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने केंद्र के संचालन कर्ता और अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे केंद्र की साफ-सफाई में सुधार करें और अव्यवस्था का समाधान करें। साथ में उन्होंने कहा किसानों और ग्रामीणों के हितों का भी ध्यान रखा जाये |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here