पाली संवाददाता – दीपक शर्मा
कोरबा-पाली-
जिले के पाली जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत चैतमा में बीते पंचवर्षीय कार्यकाल के दौरान सरकारी योजनाओ की खुली लूट मचाई गई और जनपद व जिला अधिकारियों के संरक्षण में बेखौफ लाखों का वारा न्यारा किया गया !ऐसा हम नही यहां के ग्रामीणों का कहना है !जिंनका आरोप है कि यहां की तत्कालीन सरपँच श्रीमती विपति बाई और सचिव शांतिदास के आपसी मिलीभगत से चाहे शासकीय भवन मरम्मत कार्य हो ,नाली निर्माण हो अथवा शौचालय निर्माण या पचरी और अन्य विकास निर्माण के कार्य ,सभी के नाम पर सरकारी धन का जमकर बंदरबांट किया गया है !साथ ही पेयजल व्यवस्था के नाम पर भी लाखों रुपए निकालकर डकार लिए गए !जो राशि कथित रूप से स्कूलों, आंगनबाड़ियों में रनिंग वाटर व्यवस्था एवं हेण्डपम्पों में सबमर्सिबल पम्प व सिन्टेक्स स्थापित करने और वार्डों में बोर खनन कार्य के नाम पर भारी भरकम खर्च कागजों में दिखाया गया है !जबकि धरातल पर इसके विपरीत कुछ और ही नजारे देखने को मिल रहे है !इस ग्राम पंचायत में दो पंचवर्षीय सरपँच रही विपति बाई के कार्यकाल में ग्राम विकास के लिए शासन से जारी लाखो की राशि का मनमाने लूट की गई और फर्जी बिल के जरिये जनता के पैसे का खुला दुरुपयोग करते हुए निज स्वार्थ की पूर्ति की गई !जहां रनिंग वाटर व्यवस्था के नाम पर वर्ष 2021 से 03/03/2023 तक 8 लाख 37 हजार 800 रुपए ,नलजल व्यवस्था एवं मरम्मत पर 27/01/2021 से 15/03/2023 तक 8 लाख 83 हजार 224 रुपए ,मतदान केंद्र पोताई पर 5 लाख 50 हजार ,स्ट्रीट लाइट व्यवस्था -02 लाख 87 हजार 280 रुपए ,नाली सफाई कार्य -01 लाख 96 हजार ,15वें वित्त से ग्राम में बोर खनन हेतु 10 लाख 19 हजार 200 रुपए ,15वें वित्त जनपद मद से रनिंग वाटर व्यवस्था ,बोर खनन ,सबमर्सिबल ,सिन्टेक्स स्थापना पर 14 लाख 05 हजार 630 रुपए ,पाइप पुल -गाड़ा घाट ,सर्वेमुडा ,अमरैया पारा ,चारपारा हेतु 01 लाख 71 हजार खर्च बताया गया ,जबकि छोटा -छोटा ह्यूम पाइप डाला गया है जिसकी लागत महज 20 -25 हजार आयी होगी !भारत भवन पोताई एवं टाइल्स कार्य -03 लाख 09 हजार 522 रुपए कागजों में बताया गया है !इनमे से अधिकांश काम ग्रामीणों को नजर नही आ रहे और उन्होंने भ्रस्टाचार का आरोप भी लगाया है !यहीं नही तत्कालीन सरपँच ने सचिव के साथ मिलकर पंचायत आम चुनाव आदर्श आचार संहिता लगने के एक सप्ताह पूर्व 35 लाख से अधिक की राशि बिना प्रस्ताव के आहरण किये है !जिस तमाम अनियमितताओं की लिखित शिकायत कलेक्टर जनदर्शन, जनसमस्या निवारण शिविर, सुशासन तिहार और जनपद सीईओ से कर निष्पक्ष जांच व उचित कार्यवाही की मांग महीनों पहले की गई ,पर आज तलक कोई कार्यवाही दिखने को नही मिली है !जिससे शासन को चूना लगाने वालों के हौसले बुलंद है और वे ग्राम हित मे किये गए ग्रामीण जनता के शिकायतों को ठेंगा दिखा रहे है !









