Home खेल इंग्लैंड में रनों की बारिश, भारतीय बल्लेबाज़ों ने मचाया तहलका – एक...

इंग्लैंड में रनों की बारिश, भारतीय बल्लेबाज़ों ने मचाया तहलका – एक अंग्रेज भी रहा टॉप में

38
0

IND vs ENG Test Series 2025:भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही 2025 की टेस्ट सीरीज रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। 20 जून से शुरू हुई इस सीरीज के अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं, और इंग्लैंड फिलहाल 2-1 की बढ़त बनाए हुए है। लेकिन स्कोरबोर्ड से इतर, कुछ बल्लेबाज़ ऐसे भी रहे हैं जिन्होंने अपने बल्ले से रनों की बौछार कर दी है।

इन 5 बल्लेबाज़ों ने अब तक की सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया है और टॉप स्कोरर की सूची में जगह बनाई है। हैरानी की बात ये है कि इस लिस्ट में जहां भारत के चार खिलाड़ी हैं, वहीं इंग्लैंड की ओर से सिर्फ एक बल्लेबाज़ ने टॉप 5 में जगह पाई है।

1. शुभमन गिल – 607 रन

भारतीय कप्तान शुभमन गिल अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजर रहे हैं। उन्होंने अब तक 607 रन बना लिए हैं, जिनमें एक दोहरा शतक और 3 शतक शामिल हैं। उनका औसत 101.17 और स्ट्राइक रेट 71.83 का है। सीरीज की अब तक की सबसे बड़ी पारी – 269 रन – भी गिल के ही नाम है।

2. ऋषभ पंत – 425 रन

उपकप्तान ऋषभ पंत ने अपने आक्रामक खेल और विकेट के पीछे की फुर्ती से सभी को प्रभावित किया है। उन्होंने 6 पारियों में 70.83 की औसत से 425 रन बनाए हैं, जिनमें दो शानदार शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं।

3. जेमी स्मिथ – 415 रन

इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जेमी स्मिथ ने मिडिल ऑर्डर में बेहतरीन बल्लेबाज़ी की है। उन्होंने 6 पारियों में 103.75 की जबरदस्त औसत से 415 रन बनाए हैं। उनकी 184 रन की नाबाद पारी इंग्लिश टीम के लिए बेहद अहम रही। तेज़ रफ्तार से रन बनाने वाले स्मिथ का स्ट्राइक रेट 86.92 है।

4. केएल राहुल – 375 रन

केएल राहुल ने ओपनिंग में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई है। उन्होंने 3 मैचों की 6 पारियों में 62.50 की औसत से 375 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक निकले हैं, जिनमें 137 रनों की एक शानदार पारी भी शामिल है।-

5. रवींद्र जडेजा – 327 रन

जडेजा ने गेंद के साथ-साथ बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक चार अर्धशतक लगाकर 327 रन बनाए हैं। 109 की औसत से रन बनाकर उन्होंने साबित किया है कि वो टेस्ट फॉर्मेट में भी मैच जिताने की काबिलियत रखते हैं।

नतीजा साफ है…

भारत के बल्लेबाज़ों ने अब तक के तीन टेस्ट मैचों में कुल 1734 रन बनाए हैं और इस सीरीज को बेहद रोमांचक बना दिया है। आगे के मुकाबलों में नजरें इन सितारों पर टिकी रहेंगी – क्या भारतीय बल्लेबाज़ इंग्लैंड की बढ़त को पलट पाएंगे या इंग्लैंड का एकमात्र स्टार, जेमी स्मिथ, उन्हें रोकने में सफल रहेगा?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here