दुर्ग-
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में साइबर ठगी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है, लेकिन ठगों पर कार्रवाई के मामलों में तेजी नहीं दिख रही। ताजा मामला भिलाई से सामने आया है, जहां एक जैसे पैटर्न पर दो बुजुर्गों को ठगों ने अपना शिकार बना लिया। दोनों ही घटनाएं जामुल और सुपेला थाना क्षेत्र की हैं, और कुल मिलाकर ठगों ने 4.70 लाख रुपये की रकम उड़ा ली।
फोन कॉल और फर्जी लिंक से ठगी
दोनों पीड़ित SBI YONO ऐप अपडेट कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया, जिसमें खुद को बैंक का कस्टमर केयर प्रतिनिधि बताया गया। कॉलर ने व्हाट्सऐप पर एक लिंक भेजा और ऐप अपडेट करने के बहाने उनसे जरूरी जानकारी हासिल कर ली। इसके बाद बिना OTP के ही उनके खातों से लाखों रुपये निकाल लिए गए।
राजेश पांडेय से 1.90 लाख की ठगी
पहला मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है। यहां नेहरू नगर पश्चिम निवासी राजेश कुमार पांडेय का सेक्टर-4 स्थित एसबीआई शाखा में सेविंग अकाउंट है। 26 जून को उन्हें एक फोन कॉल आया और व्हाट्सऐप पर लिंक भेजा गया। डिटेल भरने के कुछ ही समय बाद उनके खाते से 1.90 लाख रुपये कट गए, जबकि उन्होंने कोई OTP शेयर नहीं किया।
85 वर्षीय रमाशंकर पांडेय से 2.80 लाख की ठगी
दूसरा मामला जामुल थाना क्षेत्र का है, जहां हाउसिंग बोर्ड निवासी और माइंस से रिटायर्ड 85 वर्षीय रमाशंकर पांडेय को भी इसी तरह ठग लिया गया। उनके खाते से 2.80 लाख रुपये निकाल लिए गए।
पुलिस जांच में जुटी
दोनों मामलों में जामुल और सुपेला थानों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब कॉल के सोर्स, लिंक भेजने वाले नंबर और रकम की ट्रेसिंग कर रही है, ताकि ठगों तक पहुंचा जा सके।









