संवाददाता सुकमा- पोडियामी दीपक
सुशासन तिहार में कुल प्राप्त आवेदन 57,607, निराकृत 57,358
सुशासन तिहार का समापन शिविर तोंगपाल में संपन्न
सुकमा / राज्य सरकार द्वारा जनसमस्याओं के त्वरित निराकरण के लिए चलाए जा रहे सुशासन तिहार के अंतर्गत छिंदगढ़ विकासखंड के ग्राम पंचायत तोंगपाल में गुरुवार को जिलास्तरीय समापन शिविर का आयोजन किया गया। कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशन तथा मार्गदर्शन में सुशासन तिहार 2025 के अंतर्गत शिविर में प्राप्त किए गए आवेदन पत्रों और उनके निराकरण की जानकारी ग्रामीणों को दी गई। इस दौरान हितग्राहियों को पेंशन स्वीकृति आदेश, पीएम आवास योजना की प्रथम किश्त की राशि और शौचालय स्वीकृति आदेश जारी किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग के द्वारा गर्भवती और शिशुवती महिलाओं के लिए अन्नप्रासन और गोद भराई कार्यक्रम आयोजित किया गया।

किसानों में दिखा विशेष उत्साहसमापन शिविर के दौरान ग्रामीणों में खासा उत्साह देखने को मिला। सरकार की योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ मिलने से ग्रामीणों में आत्मविश्वास बढ़ा है। क्लस्टर क्षेत्र में किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) का वितरण किया गया, जिससे वे अब आसानी से कृषि ऋण प्राप्त कर सकेंगे, जिससे उनकी आमदनी बढ़ेगी।

गांव में ही समाधान, पारदर्शिता से योजनाओं का मिला लाभ
सुशासन तिहार के अंतर्गत समापन शिविर में शामिल ग्रामीणों का कहना है कि सुशासन तिहार ने शासन और जनता के बीच की दूरी को कम किया है। अब गांव में ही विभिन्न योजनाओं की जानकारी मिल रही है और समाधान भी हो रहा है। शिविरों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित होने से लोगों का भरोसा शासन पर और भी मजबूत हुआ है।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री महेश कुंजाम, जिला पंचायत सदस्य श्री हुंगाराम मरकाम, जनपद सदस्य श्री वेदन, श्री मन्नूराम, जनप्रतिनिधि श्री आयताराम मंडावी, सरपंच तोंगपाल श्रीमती बालमति, सरपंच मारेंगा श्री राजेश नाग और अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।









