कोरबा संवाददाता – कृष्णा दास
कोरबा न्यूज 36गढ़ :– विकासखंड कोरबा के अंतर्गत ग्राम पंचायत देवपहरी के आश्रित ग्राम हरदीमहुआ के प्राथमिक शाला में कुल 26 विद्यार्थी है जिसमे से 10 बच्चे राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने कोरबा जाति से है शाला प्रबंधन समिति और हरदी महुआ के समस्त ग्राम वासियों के द्वारा एक बड़ी शिकायत सामने आया है जिसमे इस प्राथमिक शाला में दो शिक्षिका है जिसमे से एक शिक्षिका पिछले कई महीनों से बिना बताएं गायब यानी स्कूल में अनुपस्थित है ऐसे में 26 विद्यार्थियों को एक टीचर द्वारा सम्हालना पढ़ाना मुश्किल हो रहा है सरकार ने बच्चों के संख्या के अनुसार दो टीचर प्रदान किया है लेकिन एक टीचर कई महीनों से गायब होने से बच्चों का अध्ययन कार्य में नुकसान हो रहा है बच्चों का भविष्य अंधेरे में डूबा जा रहा है इस समस्या का जानकारी पाते ही कोरबा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कौशिल्या विश्वनाथ कंवर द्वारा स्वयं उपस्थित होते हुए संज्ञान लेकर ऊपर शिक्षा विभाग में अवगत करा हरदीमहुआ स्कूल का समस्या का पूरा समाधान कराने का आश्वासन दिए हैं।इस दौरान कोरबा जनपद पंचायत उपाध्यक्ष कौशिल्या विश्वनाथ कंवर एवम् हरदीमहुआ से प्राथमिक शाला हरदीमौहा के शाला प्रबंधन समिति से गणेशराम अध्यक्ष,पूरन सिंह पूर्व BD C,रवि प्रताप सिंह,करम कुमार मझवार
,बिरन सिंह कोरवा,देव नाथ कोरवा,सम्मार सिंह कोरवा,करम सिंह कोरवा,पति राम कोरवा,मंगलू राम कोरवा,माया राम कोरवा,कुमार सिंह कोरवा,रेखा बाई कोरवा,लाली बाई कोरवा,फूल मतिया कोरवा,संझाई कोरवा,अघनी बाई कोरवा,नानकी बाई कोरवा,टंगरी बाई कोरवा,मंगली बाई कोरवा,नानकी बाई कोरवा,मंगली बाई कोरवा उपस्थित रहे।









