अर्जुन झा/दल्लीराजहरा। श्री नृत्यधाम कला समिति इंटरनेशनल कल्चरल हारमोनी द्वारा श्री नारायण गुरु स्कूल भिलाई के आडिटोरियम में आयोजित फेस्टिवल और कामप्टीशन आफ डांस म्यूजिक, इंस्ट्रूमेंट ड्राइंग एंड पेंटिंग इवेंट के ‘देश राग’ प्रतियोगिता के अंतर्गत डांस प्रतियोगिता में दल्लीराजहरा की श्रेयांशी बेरा ने भरतनाट्यम में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

छत्तीसगढ़ स्तरीय यह प्रतियोगिता 4 से 12 अक्टूबर तक भिलाई में चली। जिसमें भिलाई दुर्ग सहित बिलासपुर, भाटापारा, दल्ली राजहरा, खैरागढ़ एवं कई स्थानों से प्रतियोगी शामिल हुए थे। प्रतियोगिता में फेस्टिवल एंड काम्प्टीशन आफ डांस, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट ड्राइंग एंड पेंटिंग का इवेंट रखा गया था। 10 अक्टूबर को संपन्न डांस प्रतियोगिता के भारत नाट्यम डांस में दल्ली राजहरा की श्रेयांशी बेरा जूनियर कैटिगरी ने बेहतर प्रदर्शन कर द्वितीय स्थान अर्जित किया श्रेयांशी बेरा को इस प्रदर्शन पर प्रमाण पत्र एवं मोमेंटो देकर आयोजकों ने सम्मानित किया। श्रेयांशी दल्ली राजहरा के स्वपन बेरा एवं असीमा बेरा की सुपुत्री और राजहरा के डीएवी स्कूल की छात्रा है।









