Home चर्चा में राशन वितरण में धांधली; ग्रामीणों ने जड़ा दुकान पर ताला, बैठे धरने...

राशन वितरण में धांधली; ग्रामीणों ने जड़ा दुकान पर ताला, बैठे धरने पर

8
0

-कैका चेरबहार ग्राम पंचायत का मामला 
-शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया अधिकारियों ने 

अर्जुन झा/जगदलपुर। जनपद पंचायत जगदलपुर के अंतिम छोर पर स्थित और नक्सल प्रभावित ग्राम पंचायत कैका चेरबहार के ग्रामीणों के हिस्से का सरकारी राशन दुकान संचालक हजम कर रहा है। ग्रामीणों को किसी भी माह पूरा राशन नहीं दिया जाता और दुकान संचालक अपनी मर्जी एवं सुविधा के अनुसार दुकान खोलता है। इसे लेकर ग्रामीणों का गुस्सा आज फूट पड़ा। उन्होंने दुकान में ताला जड़ दिया। इसके बाद दर्जनों ग्रामीण राशन दुकान के सामने ही धरने पर बैठ गए।

ग्राम कैका चेरबहार अति नक्सली प्रभावित क्षेत्र में आता है वहां के सरकारी राशन दुकान में चावल, शक्कर, गुड़, चना आदि खाद्यान्न कालाबाजारी खुलकर की जा रही है। ग्राम के उप सरपंच और दर्जनों ग्रामीण इस मामले की लिखित शिकायत बस्तर सांसद महेश कश्यप और एसडीएम से कई दफे कर चुके हैं, मगर आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। वर्षों से परेशान होते आ रहे ग्रामीणों ने आज दुकान में ताला लगा दिया है। ग्राम पंचायत कैका चेरबहार में लगातार 5 साल से शिकायत होने के बाद भी महीने के 15 दिन बाद चावल व अन्य खाद्यान्न का वितरण किया जाताहै। यहां चावल एवं अन्य खाद्यान्न लेने 5-6 किलोमीटर दूर स्थित गांवों के ग्रामीण आते हैं। इनमें ज्यादातर लोग महिलाएं और बुजुर्ग होते हैं। चावल व खाद्यान्न का वितरण समय पर नहीं होता है। वितरण करने वाले 12 बजे के बाद राशन दुकान में पहुंचते हैं।

कई लोग मजदूरी करने जाना होता है समय पर चावल वितरण नहीं होने के कारण ये लोग मजदूरी करने नहीं जा पाते। शिकायत यह भी है कि अशिक्षित लोगों को कम राशन दिया जाता है। SDM और खाद्य विभाग में शिकायत करने के बाद भी दुकान संचालक पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे नाराज ग्रामवासियों द्वारा सामूहिक निर्णय लेकर राशन दुकान में ताला लगा दिया गया। ग्रामीणों ने एसडीएम और खाद्य विभाग के अधिकारियों से अनुरोध किया है कि जल्द से जल्द राशन दुकान संचालन की जिम्मेदारी ग्राम पंचायत को सौंपी जाए। इस राशन दुकान का संचालन वर्तमान में उर्मिला सेठिया और अजंबर सेठिया द्वारा किया जा रहा है, जो दूसरी ग्राम पंचायत के निवासी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here