Home चर्चा में सुरक्षा बलों ने बरामद किया नक्सली हथियारों का जखीरा

सुरक्षा बलों ने बरामद किया नक्सली हथियारों का जखीरा

15
0
बस्तर संवाददाता -अर्जुन झा

भारी मात्रा में डंप किए गए तबाही के सामान पकड़े 

जगदलपुर। बस्तर संभाग में सक्रिय नक्सली संगठनों पर लगातार नकेल कसते आ रहे सुरक्षा बल नक्सलियों की कमर तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं छोड़ रहे हैं। इसी क्रम में जवानों ने नक्सलियों द्वारा डंप कर रखा गया तबाही के सामानों का बड़ा जखीरा बरामद किया है।

बस्तर संभाग के बीजापुर जिले में सुरक्षा बलों को यह बड़ी कामयाबी मिली है। 13 अक्टूबर को ताड़पाला बेस कैंप से कोबरा 206वीं, सीआरपीएफ 229वीं, 153वीं और 196वीं बटालियनों की संयुक्त टीम द्वारा केजीएच फुट हिल्स क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया जा रहा था। अभियान के दौरान अपरान्ह 3 बजे नक्सलियों द्वारा छुपाकर रखी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं बीजीएल बनाने की सामग्री बरामद की गई। बरामद सामग्री में 51 नग जिंदा बीजीएल, 100 बंडल एचटी एल्युमिनियम तार, बीजीएल निर्माण में उपयोग किए जाने वाले 50 नग स्टील पाइप, भारी मात्रा में बिजली तार, बीजीएल बनाने में उपयोग की जाने वाली 20 नग लोहे की शीट व 40 नग लोहे की प्लेटें शामिल हैं।

5 प्रेशर आईईडी भी मिले
सर्च अभियान के दौरान नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के उद्देश्य से लगाए गए 5 नग प्रेशर आईईडी भी बरामद किए गए, जिन्हें बम निरोधक टीम की मदद से सुरक्षित रूप से नष्ट कर दिया गया। इस अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। बरामद की गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एवं बीजीएल निर्माण सामग्री से यह स्पष्ट होता है कि सुरक्षा बलों को नक्सली गंभीर क्षति पहुंचाने की योजना बना रहे थे। सुरक्षा बलों की सतर्कता एवं प्रभावी कार्रवाई से नक्सलियों के मंसूबे विफल हो गए। क्षेत्र में लगातार गश्त सर्चिंग जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here